अवैध कनेक्शनो ने बढाई पानी की किल्लत पाबूजी की बासनी में गहराया पेयजल संकट


राजस्थान – जोधपुर बावड़ी उपखण्ड मुख्यालय से कास्टी जाने वाली मुख्य लाइन में अवैध कनेक्शन के चलते पाबूजी की बासनी में पिछले लंबे समय से पेयजल संकट गहराया हुआ है। जानकारी के अनुसार पानी की किल्लत को लेकर गुरुवार को पाबूजी की बासनी के वाशिन्दे बावड़ी एसडीएम कार्यालय पहुँच कर उपखण्ड अधिकारी के नाम का ज्ञापन सौपकर  पानी की समुचित व्यवस्था करवाने के साथ अवैध कनेक्शन हटवाने की मांग की।

आपको बता दे कि पाबूजी की बासनी में पानी की टँकी बनने के बाद से एक दिन भी उसमें पानी तक नही आया। भीषण गर्मी के कहर से पानी के बगैर   रहना एक एक पल मानव व पशुओं के लिए होता है ऐसी विकट परिस्थितियों में पाबूजी की बासनी के वाशिन्दे टेंकरो से पानी मंगवा कर अपने व अपने पशुधन की प्यास बुझाने को मजबूर है।पाबूजी की बासनी में स्थानिय निवासियों ने शुक्रवार को बैठक आयोजित कर बावड़ी से पाबूजी की बासनी आने वाली मुख्य लाइन से अवैध कनेक्शन हटाने की मांग के साथ ही पाबूजी की बासनी में पानी की समुचित व्यवस्था को लेकर सोमवार को बावड़ी एसडीएम कार्यालय के बाहर धरने देने की चेतावनी दी।इस दौरान उपसरपंच तख्तसिंह,भोमसिंह,मनोहरसिंह,पूर्व सरपंच बंशीलाल नागौरा,सत्तार खान सहित कई उपस्थित थे।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed