हार्दिक पंड्या ने जीत लिया था पूर्व कोच का दिल….बांधे तारीफों के पुल

1 min read
हार्दिक पंड्या ने 2022 में अपने बेहतरीन प्रदर्शने से सभी को प्रभावित किया है. पीठ की चोट ने ऑलराउंडर हार्दिक को लंबे समय तक क्रिकेट से दूर रखा...

हार्दिक पंड्या ने 2022 में अपने बेहतरीन प्रदर्शने से सभी को प्रभावित किया है. पीठ की चोट ने ऑलराउंडर हार्दिक को लंबे समय तक क्रिकेट से दूर रखा. लेकिन चोट से वापसी करने के बाद पंड्या नए अंदाज में निखर कर आए हैं. उन्होने इंडियन प्रीमियर लीग 2022 (IPL 2022) में गुजरात टाइटंस की तरफ से बतौर कप्तान शानदार प्रदर्शन किया. इतना ही नहीं, नई फ्रेंचाइजी को ट्रॉफी दिलाने में उन्होंने अहम भूमिका भी निभाई. 16 अक्टूबर से ऑस्ट्रेलिया में होने जा रहे टी20 वर्ल्ड कप में भी उनसे अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद टीम को है.

हार्दिक पंड्या का बल्ला एशिया कप में भी जमकर बोला. हालांकि, चोट से पहले 2017 में चैंपियंस ट्रॉफी के दौरान भी उन्होंने बेहतरीन प्रदर्शन किया था. पंड्या ने फाइनल मुकाबले में चिर-प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान के खिलाफ 43 गेंदो में 76 रनों की तूफानी पारी खेली थी. लेकिन रन आउट होने के कारण हार्दिक टीम को जीत की दहलीज तक नहीं पहुंचा सके थे. हार्दिक की उस पारी ने कई लोगों का दिल जीत लिया था. उनमें से एक नाम टीम इंडिया के पूर्व फील्डिंग कोच आर श्रीधर का भी है. उन्होंने उस पारी को याद कर हार्दिक पंड्या की जमकर तारीफ की है.

पूर्व फील्डिंग कोच श्रीधर ने क्रिकेट डॉट कॉम से बात करते हुए कहा, ‘हार्दिक को लगा था कि वह उस दिन टीम को जीत दिला सकते हैं. जिस तरह से वह बल्लेबाजी कर रहे थे, वह पूरी फॉर्म में थे. हार्दिक सोच रहे थे कि वह और जडेजा मिलकर मैच जिता सकते हैं. लेकिन बदकिस्मत ऐसा नहीं हो सका. लेकिन उनके इस प्रदर्शन ने पंड्या को दुनिया के नक्शे पर लाकर खड़ा कर दिया.’

चैंपियंस ट्रॉफी 2017 के फाइनल मुकाबले में टीम इंडिया के सामने 339 रनों का विशाल लक्ष्य था. पाकिस्तान के तेज गेंदबाज मोहम्मद आमिर ने 3 महत्वपूर्ण विकेट हासिल कर टीम इंडिया की बैटिंग को ध्वस्त कर दिया. ब्लू आर्मी ने 54 रन पर 5 विकेट खो दिए थे. बल्लेबाजी करने आए हार्दिक पांड्या ने 43 गेंदो में 76 रनों की तूफानी पारी खेली. लेकिन गलतफहमी के कारण वह रन आउट हो गए और पाकिस्तान की टीम फाइनल में 180 रनों से बड़ी जीत दर्ज की.


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

© 2023 Rashtriya Hindi News. All Right Reserved.