चंदौली में मालगाड़ी पटरी से उतरी, 8 डिब्बे पलटे

1 min read

उत्तरप्रदेश- उत्तरप्रदेश के चंदौली से मालगाड़ी के 8 डिब्बे पटरी से उतरने का मामला सामने आया है. जहां तेज रफ्तार में चल रही मालगाड़ी के 8 डिब्बे पटरी से उतर गए, इस हादसे के चलते बाकी सवारी ट्रेनों को रोकना पड़ा. जिसके बाद इस घटना कि जानकारी स्थानीय रेलवे विभाग को दि गई घटना कि खबर मिलने के बाद स्थानीय रेलवे विभाग में हड़कंप मच गया. आनन-फानन में तमाम अधिकारी मौके पर पहुंचे और बेपटरी ट्रेन को हटाने का काम शुरु किया गया. दरअसल, मालगाड़ी के डिब्बे चंदौली में जफरपुर गांव के पास बेपटरी हुए हैं. हालांकि अभी हादसे की वजह सामने नहीं आ पाई है. वहीं किसी तरह की कोई जनहानि भी नहीं हुई है. मालगाजी के चालक और गार्ड पूरी तरह से सुरक्षित हैं. लेकिन इस रूट पर आने जाने वाली ट्रेनों का परिचालन ठप हो गया. बता दें कि एक सप्ताह पहले ही 11 नवंबर को यूपी के जौनपुर जिले में श्रीकृष्ण नगर रेलवे स्टेशन के मालगाड़ी की 21 बोगी पलटी थीं. जिसके चलते काफी समय तक जौनपुर-वाराणसी रेल मार्ग जाम हो गया था. ये घटना उदपुर घाटमपुर के पास हुई थी, जहां मालगाड़ी सुल्तानपुर से मुगलसराय की ओर जा रही थी. ट्रेन की गति ज्यादा होने के कारण आगे से 16 और पीछे से 21 बोगी को छोड़कर बची बोगी पलट गईं. हालांकि चालक एके चौहान और गार्ड संजय यादव पूरी तरह से सुरक्षित रहे. और घटना की सूचना उत्तर रेलवे मंडल के उच्चाधिकारियों को दे दी गई है.


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed