पीएम मोदी ने देशवासियों को गणेश चतुर्थी की बधाई दी ।
1 min read
नई दिल्ली ।
आज पूरे देश में गणेश चतुर्थी बड़ी धूमधाम से मनाई जा रही है। इसके चलते प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने देशवासियों को गणेश चतुर्थी की बधाई दी है। इसके अलावा पुरानी संसद में कार्यवाही का आज आखिरी दिन था। पुरानी इमारत को विदाई देने पक्ष-विपक्ष के तमाम सांसद पहुंचे।
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने का ट्वीट —
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने ट्वीट करते हुए कहा कि, देशभर के मेरे परिवारजनों को गणेश चतुर्थी की मंगलकामनाएं। विघ्नहर्ता-विनायक की उपासना से जुड़ा यह पावन उत्सव आप सभी के जीवन में सौभाग्य, सफलता और संपन्नता लेकर आए। गणपति बाप्पा मोरया!
केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर ट्वीट करते हुए लिखा कि, समस्त देशवासियों को श्री गणेश चतुर्थी के पावन पर्व की हार्दिक शुभकामनाएं। मैं विघ्नहर्ता श्री गणपति बप्पा से आप सभी के मंगल की कामना करता हूँ।