भारत के पूर्व क्रिकेटर जडेजा का कोरोना से हुआ निधन, शोक में छाया क्रिकेट जगत

1 min read

भारतीय सौराष्ट्र के पूर्व क्रिकेटर और BCCI रेफरी राजेंद्र सिंह जडेजा का हाल ही में कोरोना से निधन हो गया है. इसकी जानकारी सौराष्ट्र क्रिकेट संघ द्वारा दी गई. वे 69 साल के थे और कोराना से पॉजिटिव पाये गये थे, कोरोना के कारण उनकी हालत काफी खराब हो गई थी. लेकिन हालत में कोई सुधार ना होने के कारण उनकी मौत हो गई. जिसके बाद से पूरा क्रिकेट जगत में शोक छाया हुआ है. भारतीय क्रिकेट बोर्ड के पूर्व सचिव निरंजन शाह ने उनके निधन पर शोक जताते हुए कहा है कि अंबप्रताप सिंह जी एक शानदार खिलाड़ी थे और मेरी उनके साथ क्रिकेट पर कई बार अच्छी बातचीत हुई. ईश्वर उनकी आत्मा को शांति प्रदान करे. इसी तरह टीम इंडिया के मुख्य कोच रवि शास्त्री ने भी राजेंद्र सिंह जडेजा के निधन पर शोक व्यक्त किया है. शास्त्री ओर जडेजा मुंबई क्रिकेट की मशहूर टीम निरलोन्स की तरफ से खेला करते थे.

जडेजा ने सौरष्ट्र कि तरफ से रणजी ट्रॉफी में आठ मैच खेले थे, जिसमें उन्होंने 11.11 का एवरेज से 100 रन बनाए. वहीं, गेंदबाजी में उन्होंने 17 की औसत से 10 विकेट चटकाए. वह गुजरात पुलिस के सेवनिवृत डीएसपी थे. जडेजा दाएं हाथ के उम्दा तेज गेंदबाज होने के अलावा अच्छे ऑलराउंडर भी थे. उन्होंने 50 प्रथम श्रेणी (1974/75-1986/87) और 11 लिस्ट-ए मैचों में क्रमश: 134 और 14 विकेट चटकाए. उन्होंने इन दोनों प्रारूपों में क्रमश: 1,536 और 104 रन भी बनाए. जडेजा 53 प्रथम श्रेणी, 18 लिस्ट ए और 34 टी20 मैचों में बीसीसीआई के आधिकारिक रेफरी भी रहे. वह सौराष्ट्र क्रिकेट संघ के चयनकर्ता, कोच और टीम मैनेजर भी रहे हैं.


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

© 2023 Rashtriya Hindi News. All Right Reserved.