गुजरात में फिर से बाढ़ जैसे हालात ।
1 min read
गुजरात ।
मानसून के आखरी दिनों में भी कहर जारी है। इसके चलते गुजरात में फिर से बाढ़ जैसे हालात पैदा हो गए हैं। जिसमें लोगों को काफी मुश्किलें झेलनी पड़ रही है। प्राप्त जानकारी मध्यप्रदेश और महाराष्ट्र में भारी बारिश के कारण गुजरात के कई जिले बाढ़ आई है। बताया जा रहा है कि गुजरात में नर्मदा और तापी नदी उफान पर देखी जा रही है। इसको देखते हुए सरदार सरोवर और दक्षिण गुजरात के सबसे बड़े डैम के गेट खोल गए हैं। जिसके चलते नदी किनारे बसे गांव-शहरों में पानी चला गया।
मानसून को देखते हुए मौसम विभाग ने पंचमहल, दाहोद, खेड़ा, अरावली, महिसागर, बनासकांठा और साबरकांठा जिलों में मंगलवार सुबह तक अधिक भारी बारिश का ‘रेड अलर्ट’ जारी किया गया है। इसके अलावा मंगलवार को गुजरात के जूनागढ़, पोरबंदर और गिर सोमनाथ में मध्यम बारिश का। अनुमान लगाया जा रहा है।
आज मौसम विभाग ने ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। उन्होंने बताया कि राजस्थान और गुजरात में ऑरेंज अलर्ट के दायरे में है। इसके अलावा मौसम विभाग ने बताया कि राजस्थान के बीकानेर, कोटा, गंगानगर, भीलवाड़ा, बाड़मेर, बांसवाड़ा सहित कई जिलों में आज तेज बारिश कि सम्भावना जताई गई है।