62 साल की उम्र में मशहूर निवेशक झुनझुनवाला ने दुनिया को कहा अलविदा

1 min read
साल 1986 से 1989 के बीच उन्होंने 2 से 2.5 करोड़ रुपये का मुनाफा कमाया. इसके बाद सेसा स्टारलिट कंपनी के एक करोड़ रुपये के चार लाख शेयर खरीदे और इस निवेश में मोटा मुनाफा कमाया और करोड़पतियों की फेहरिस्त में आ गए.

शेयर मार्केट के बिगबुल राकेश झुनझुनवाला का 62 साल की उम्र में निधन हो गया है. झुनझुनवाला के निधन की पुष्टि ब्रीच कैंडी अस्पताल ने कर दी है. आज सुबह 6 बजकर 45 बजे मिनट पर अस्पताल ने राकेश झुनझुनवाला की मौत की पुष्टि की है.अरबपति निवेशक राकेश झुनझुनवाला का निधन सुबह गुर्दे की बीमारी के कारण हुई. वह एक व्यापारी और चार्टर्ड एकाउंटेंट दोनों थे, और देश के सबसे अमीर व्यक्तियों में से एक थे. उन्होंने महज 5 हजार रुपये से शेयर मार्केट में कदम रखा और उसके बाद जो कुछ हुआ वह किसी परीकथा की तरह था. झुनझुनवाला देश के टॉप अमीरों की लिस्ट में शुमार थे.
62 वर्षीय कारोबारी दिग्गज की कीमत 5 अरब डॉलर है. उनके परिवार में पत्नी, दो बेटे और एक बेटी है.

5 हजार रुपये से शेयर मार्केट में रखा था कदम
राकेश झुनझुनवाला ने पहली बार 1985 में शेयर बाजार में कदम रखा. उन्होंने 5 हजार रुपये का निवेश किया और 1986 में अपना पहला मुनाफा कमाया. उन्होंने एक समय टाटा समूह की कंपनी टाटा टी के पांच हजार शेयर 43 रुपये के हिसाब से खरीदा और इस शेयर को 143 रुपये के हिसाब से बेच डाला इसके बाद उन्होंने पीछे मुड़कर नहीं देखा. साल 1986 से 1989 के बीच उन्होंने 2 से 2.5 करोड़ रुपये का मुनाफा कमाया. इसके बाद सेसा स्टारलिट कंपनी के एक करोड़ रुपये के चार लाख शेयर खरीदे और इस निवेश में मोटा मुनाफा कमाया और करोड़पतियों की फेहरिस्त में आ गए.

एविएशन सेक्टर में कदम रखकर दी टाटा ग्रुप को टक्कर
शेयर बाजार में कामयाबी का झंडा गाड़ने वाले झुनझुनवाला ने अपनी एयरलाइन आकासा एयर शुरू की. दिलचस्प बात यह है कि टाटा ग्रुप के ही एक शेयर ने राकेश झुनझुनवाला की किस्मत बदली थी. लेकिन एविएशन सेक्टर में कदम रखकर वह उसी टाटा ग्रुप को टक्कर दे रहे थे. टाटा ग्रुप ने हाल में एयर इंडिया को खरीदा है. इससे पहले भी कंपनी के पास दो एयरलाइन एयर एशियाऔर विस्तारा है. आकासा एयर के आने से राकेश झुनझुनवाला का सीधा मुकाबला टाटा ग्रुप से ही था. वही अकासा की पहली कॉमर्शियल फ्लाइट ने मुंबई से अहमदाबाद के लिए उड़ान भरी थी अकासा एयर ने 13 अगस्त से और कई रूट्स पर अपनी सर्विस की शुरुआत की है. वह स्टार हेल्थ एंड एलाइड इंश्योरेंस के प्रमोटर भी थे.

टाइटन ने बनाया था बिग बुल
साल 2003 में राकेश झुनवाला ने टाटा ग्रुप की एक और कंपनी टाइटन में निवेश किया. इस एक शेयर ने उनकी किस्मत बदल डाली। उन्होंने 6 करोड़ शेयर तीन रुपये के भाव पर खरीदे. आज इसका एक शेयर 1,961.00 रुपये का है। यह शेयर आज भी उनका पसंदीदा शेयर है.

राजस्थानी परिवार से रखते थे ताल्लुक
5 जुलाई 1960 को एक राजस्थानी परिवार में जन्मे झुनझुनवाला बंबई में पले-बढ़े, जहां उनके पिता आयकर आयुक्त के रूप में काम करते थे. उन्होंने सिडेनहैम कॉलेज से स्नातक किया और उसके बाद इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड एकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया में दाखिला लिया.

पीएम मोदी ने भी ट्वीट कर जताया दुःख
झुनझुनवाला के निधन पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दुख जताया है. उन्होंने ट्वीट किया, “राकेश झुनझुनवाला अदम्य थे.”

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने भी ट्वीट कर जताया दुःख
“श्री राकेश झुनझुनवाला नहीं रहे. निवेशक, साहसिक जोखिम लेने वाला, शेयर बाजार की उत्कृष्ट समझ, संचार में स्पष्ट – अपने आप में एक नेता. हमारे द्वारा की गई कई बातचीत को याद करें. भारत की ताकत और क्षमताओं में दृढ़ विश्वास था.

जुलाई में उन्होंने 50 करोड़ रुपये किया डोनेशन
कम ही लोगों को पता होगा कि झुनझुनवाला ने बॉलीवुड की तीन फिल्में भी प्रॉड्यूस की थी. इनमें English Vinglish, Shamitabh’, और ‘Ki & Ka’ शामिल हैं. वह खाने पीने के बहुत शौकीन थे. उन्हें स्ट्रीट फूड, डोसा और चाइनीज फूड पसंद थे. मुंबई की पाव भाजी उनकी कमजोरी थी. खाली समय में वह फूड शो देखना पसंद करते थे. पिछले साल जुलाई में उन्होंने 50 करोड़ रुपये का डोनेशन दिया था.


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

© 2023 Rashtriya Hindi News. All Right Reserved.