आज भी IPL फाइनल पर बारिश का साया, धोनी के अरमानों पर फिर सकता है पानी

1 min read
rain on the IPL final

इंडियन प्रीमियर लीग 2023 में चेन्नई सुपर किंग्स और गुजरात टाइटंस के बीच सोमवार को रिजर्व डे पर फाइनल मैच खेला जाएगा। शेड्यूल के मुताबिक यह मुकाबला 28 मई को शाम साढ़े सात बजे से अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाना था। हालांकि, बारिश की वजह से इस मैच में टॉस भी नहीं हो सका। ऐसे में आईपीएल 2023 के चैंपियन का फैसला रिजर्व डे पर होगा। पहले दिन का खेल रद्द होने के बाद लोगों के मन में सवाल है कि क्या आज भी बारिश खलल डालेगी? इसके लिए हम अहमदाबाद का लाइव वेदर अपडेट बताने जा रहे हैं।

साथ ही जानकारी के लिए आपको बता दे कि आज शाम को 7 बजे बाद बारिश की उम्मीद कम है ऐसे में मैच होने की संभावना है। अगर शाम को 4 से 6 के बीच भीषण बारिश होती है तो मैदान सूखने में समय लग सकता है ऐसे में मैच के थोड़ा लेट शुरू होने की संभावना है। वही गुजरात और चेन्नई के बीच खेले जाने वाले खिताबी मुकाबले में अगर सोमवार को भी बारिश नहीं रुकती है तो अंपायर पहले रात के 9:30 बजे का इंतजार करेंगे। इसके बाद ओवर कम होते जाएंगे।

वहीं रात 12 बजे के बाद मैदान सूखा और खेल होने की संभावना बनी तो सुपर ओवर के जरिए आईपीएल 2023 के चैंपियन का फैसला होगा।बारिश के कारण खेल नहीं हो सका तो गुजरात की टीम चैंपियन बनेगी, क्योंकि यह टीम लीग स्टेज में 20 अंक के साथ शीर्ष पर रही थी।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

© 2023 Rashtriya Hindi News. All Right Reserved. | Newsphere by AF themes.