इमरजेंसी का टीज़र हुआ रिलीज़, कंगना का फर्स्ट लुक हुआ रिवील

1 min read
कंगना रनौत ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट में इमरजेंसी मूवी का एक पोस्ट शेयर करा है जिसमे वे पूर्व प्रधानमत्री इंदिरा गांधी के लुक में दिख रही है ।इसमें इंदिरा गांधी के एक और बड़े फैसले ऑपरेशन ब्लू स्टार का भी जिक्र होगा

हाली में कंगना रनौत ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट में इमरजेंसी मूवी का एक पोस्ट शेयर किया है जिसमे वह पूर्व प्रधानमत्री इंदिरा गांधी के लुक में दिख रही है. टीज़र में कंगना का फर्स्ट लुक आते ही फैंस कंगना की तारीफे करते नहीं थक रहे है. और ऐसा हो भी क्यों ना, कंगना के लुक को उत्तम बनाने के लिए बारीकी से काम किया गया है और वो इंदिरा गांधी के लुक में काफी आकर्षक भी लग रही है. इमरजेंसी फिल्म के लिए कंगना का प्रोस्थेटिक मेकअप जाने माने आर्टिस्ट ‘डेविड मालिनोवस्की’ ने किया है. डेविड ने अपने शानदार काम के लिए कई इंटरनेशनल अवॉर्ड्स भी जीते है.

फिल्म के टीज़र में साफ़ तौर से देखा जा सकता है कंगना ने इंदिरा गांधी के रोले में ढलने के लिए कड़ी मेहनत की है और वे एक दमदार अभिनेत्री के तोर में नज़र भी आ रही है. इनका ये आकर्षक लुक फैंस को इतना पसंद आ चूका है कई लोग ये तक कह चुके है कंगना और इंदिरा गांधी में कोई डिफ़्फेरन्स ही नहीं है और वे इस मूवी में धमाल मचाने वाली है. उनकी प्रभावशाली एक्टिंग मूवी में जान डाल रही है, अगर बात करे एहम रोले की तो कंगना के साथ अनुपम खेर भी एहम भूमिका में नज़र आने वाले है.

आपको बता दे कंगना ने पोस्ट को शेयर करते वक़्त कैप्शन में लिखा है , ‘पेश है #EmergencyFirstLook!
दुनिया के इतिहास में सबसे शक्तिशाली और विवादास्पद महिलाओं में से एक का चित्रण….

इंदिरा गांधी का एक बड़ा फैसला ‘इमरजेंसी’
आजादी के महज 28 साल बाद ही देश को तत्कालिन प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी के फैसले के कारण आपातकाल के दंश से गुजरना पड़ा इमरजेंसी भारत में उस वक़्त लगा था जब इंदिरा गांधी देश की प्रधानमत्री थी. साल 1975 में उन्होंने इमरजेंसी लगाए जाने की घोषणा की थी. इसके बाद 1975 से 1977 पूरे 21 महीने तक देश में इमरजेंसी लगी थी. स्वतंत्र भारत के इतिहास में यह सबसे विवादास्पद और अलोकतांत्रिक काल था. आपको बता दे भारत में एक बार नहीं तीन बार इमरजेंसी घोषित हुए है. ये भी कहा जा रहा है कि इसमें इंदिरा गांधी के एक और बड़े फैसले ऑपरेशन ब्लू स्टार का भी जिक्र होगा. और साथ ही में खास बात ये है कि इमरजेंसी को कंगना रनौत डायरेक्ट कर रही हैं. वे इसकी को-प्रोड्यूसर भी हैं.


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

© 2023 Rashtriya Hindi News. All Right Reserved. | Newsphere by AF themes.