CM बनने के बाद ठाणे पहुंचे एकनाथ शिंदे, बारिश की बौछार के साथ हुआ स्वागत,कहा- देंगे मुख्य विषयो पर ध्यान

1 min read

13 दिन बाद महाराष्ट्र के सीएम एकनाथ शिंदे मुख्यमंत्री बनकर अपने शहर ठाणे पहुंचे. वहीं आज डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस भी नागपुर जाएंगे. पानी की फुहारों के बीच फूलों की बारिश ठाणे के ठाकरे कहे जाने वाले एकनाथ शिंदे पर हुई, जो 13 दिन बाद मुख्यमंत्री बनकर अपने शहर लौटे. ठाणे पहुंचते ही शिंदे ने सबसे पहले अपने गुरु आनंद दिघे की समाधि पर जाकर उनकी आशीर्वाद लिया. इससे पहले शिंदे मुम्बई में बाला साहेब के स्मारक पर भी गए.

सीएम शिंदे के मुख्य 2 बयान
आइये, आपको सीएम शिंदे के उन दो बयानों सुनवाते हैं जो बहुमत हासिल करने के बाद आया. सरकार बनने के बाद उन्होंने कहा था कि आज भारी बहुमत से ये सरकार बनी है, यह बाला साहेब ठाकरे के आशीर्वाद से हुआ है. उसके बाद ठाणे पहुंतने पर कहा कि बाला साहब ठाकरे के स्मृति स्थल के बाद मैं आनंद दिघे जी के शक्ति स्थल पर आया हूं और यही दो लोग आगे मेरी शक्ति बनेंगे.

फडणवीस का नागपुर दौरा
वहीं महाराष्ट्र के सियासी संकट में चाणक्य की भूमिका निभा रहे देवेंद्र फडणवीस राज्य में बीजेपी और शिंदे सरकार बनवाकर आज अपने शहर नागपुर जाएंगे. महाराष्ट्र में शिंदे सरकार एक्शन में आ गई है. एकनाथ शिंदे ने राज्य के लोगों को राहत देने के लिए पेट्रोल और डीजल से VAT घटाने के संकेत दिए हैं. विधानसभा में विश्वास जीतने के बाद शिंदे सरकार एक्शन मोड में नजर आ रही है. सबसे पहले तेल की बढ़ी कीमतों पर लगाम लगाने के लिए तैयारियां शुरू कर दी गईं. प्रेस कॉन्फ्रेंस में सीएम एकनाथ शिंदे ने कहा कि पेट्रोल और डीजल से वैट घटाया जाएगा ताकि लोगों को राहत मिल सके.

किसानों की भलाई के लिए काम
इसके साथ ही शिंदे ने किसानों की मदद का भी भरोसा दिया, ताकि किसानों को आत्महत्या करने की नौबत ना आए. शिंद ने एक इंटरव्यू में कहा कि राज्य में किसान आत्महत्या मुक्त बनाऊंगा. इतना ही नहीं, खबर है कि सीएम शिंदे आज मंत्रालय में सभी विभागों के कामों की समीक्षा करेंगे. भारी बारिश और बाढ़ से निपटने की तैयारियों पर उनकी खास नजर रहेगी.


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

© 2023 Rashtriya Hindi News. All Right Reserved.