दिल्ली शराब नीति घोटाला केस में ED का एक्शन, सिसोदिया के PA को हिरासत में लेकर पूछताछ जारी
1 min read
दिल्ली में कथित शराब नीति घोटाला मामले में ईडी ने एक और एक्शन लिया है. ईडी यानी प्रवर्तन निदेशालय द्वारा दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया के पर्सनल असिस्टेंट (पीए) को उठाकर मुख्यालय लाया गया है. फिलहाल, मनीष सिसोदिया के पर्सनल असिस्टेंट देवेंद्र शर्मा से आबकारी नीति में कथित घोटाले के सिलसिले में पूछताछ की जा रही है.
सूत्रों ने कहा कि केंद्रीय एजेंसी ईडी ने दिल्ली-एनसीआर में कम से कम पांच स्थानों पर छापेमारी की और सिसोदिया के पीएम शर्मा को ईडी मुख्यालय लाया. सूत्रों ने बताया कि अभी तक किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है. बता दें कि इससे पहले सीबीआई ने इस घोटाले को लेकर सिसोदिया के एक अन्य सहयोगी विजय नायर को गिरफ्तार किया था. सीबीआई द्वारा दर्ज प्राथमिकी में नामजद सिसोदिया समेत 15 लोगों में नायर भी शामिल है.
दरअसल, दिल्ली आबकारी नीति 2021-22 को लेकर भ्रष्टाचार के आरोप में मनीष सिसोदिया के खिलाफ सीबीआई के मामला दर्ज के करने के बाद अब प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने भी उनके के खिलाफ मामला दर्ज किया है. हालांकि, आबकारी नीति को बाद में वापस ले लिया गया था. अब इस मामले में सीबीआई के साथ ईडी भी जांच कर रही है.
गौरतलब है कि बीते दिनों सीबीआई ने आबकारी घोटाला मामले के संबंध में दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया से नौ घंटे से अधिक समय तक पूछताछ की थी. अधिकारियों की मानें तो उपमुख्यमंत्री से दिल्ली सरकार की आबकारी नीति, कारोबारी विजय नायर समेत अन्य आरोपियों से उनके संबंध और मामले में तलाशी के दौरान मिले दस्तावेजों के विभिन्न पहलुओं पर नौ घंटे से अधिक समय तक पूछताछ की.