March 21, 2023

Noida International University की बैठक में बतौर मुख्य अतिथि डॉ. रणवीर सिंह तोमर हुए शामिल

1 min read
नोएडा इंटरनेशनल यूनिवर्सिटी में प्रधानाचार्य बैठक का आयोजन किया गया. जिसमें बतौर मुख्य अतिथि डॉ. रणवीर सिंह तोमर, सहायक सचिव CBSE क्षेत्राधिकारी कर्नाटका में उपस्थित हुए.
नोएडा इंटरनेशनल यूनिवर्सिटी में प्रधानाचार्य बैठक का आयोजन किया गया. जिसमें बतौर मुख्य अतिथि डॉ. रणवीर सिंह तोमर, सहायक सचिव CBSE क्षेत्राधिकारी कर्नाटका में उपस्थित हुए. बैठक में डॉ. रणवीर सिंह ने कहा कि नोएडा इंटरनेशनल यूनिवर्सिटी भारत का पहला ऐसा विश्वविद्यालय है, जिसमें भारतीय संस्कृति और संस्कार से ओतप्रोत शिक्षा प्रदान की जाती है. इस कड़ी में नोएडा इंटरनेशनल यूनिवर्सिटी के चांसलर पूर्व डीजीपी यूपी डॉ. विक्रम सिंह ने सभी गुरुजनों का धन्यवाद करते हुए कहा, कि बेसिक एवं प्राइमरी शिक्षा से लेकर माध्यमिक शिक्षा तक छात्रों को अनुशासित किया जाए, अनुशासन की कसौटी पर तोला जाए. वहीं यूनिवर्सिटी की कुलपति प्रोफेसर डॉक्टर उमा भारद्वाज ने कहा कि विश्वविद्यालय छात्र एवं छात्राओं को उच्च गुणवत्ता पूर्ण रोजगार परक शिक्षा प्रदान कर रहा है. 

दिल्ली एनसीआर में नोएडा इंटरनेशनल यूनिवर्सिटी गरीब से गरीब छात्रों को शिक्षा देने के लिए आगे आई है. प्रो वाइस चांसलर प्रसनजीत कुमार ने भी अपने विचार प्रकट करते हुए कहा कि यूनिवर्सिटी छात्र एवं छात्राओं को कौशल आत्म शिक्षा प्रदान करने में अग्रसर है. नोएडा इंटरनेशनल यूनिवर्सिटी कुल सचिव पाराशर ने कहा कि नोएडा इंटरनेशनल यूनिवर्सिटी में नई शिक्षा नीति 2020 के अनुसार शिक्षा को अग्रसर गुणवत्ता बढ़ाने में विश्वविद्यालय तेजी के साथ कार्य कर रहा है. नोएडा इंटरनेशनल यूनिवर्सिटी के स्कूल ऑफ एजुकेशन विभाग की प्रोफेसर डॉ अरुणा सिंह एवं प्रोफेसर इंदू सिंह ने कुशलतापूर्वक मंच का संचालन कर सभी संस्थानों से आए प्रधानाचार्य का स्वागत किया.

प्रोफेसर विनोद नागर ने विभिन्न संस्थानों से आए सभी प्रधानाचार्य एवं प्रबंधकों का धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कहा कि, नोएडा इंटरनेशनल यूनिवर्सिटी दिल्ली-NCR का पहला ऐसा विश्वविद्यालय है. जिसका वैभवशाली परंपरा और गौरवशाली इतिहास रहा है. प्रोफेसर विनोद नागर ने सभी इंटर कॉलेजों से नोएडा इंटरनेशनल यूनिवर्सिटी में उच्च गुणवत्ता पूर्ण शिक्षा के लिए छात्र एवं छात्राओं को परामर्श देने के लिए अपील की. इस अवसर पर नोएडा ग्रेटर नोएडा तथा बुलंदशहर के लगभग 160 इंटर कॉलेजों के प्रधानाचार्य उपस्थित रहे. इसके बाद कार्यक्रम का सफलतापूर्वक समापन किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *