DMRC ने लगाए 10 हज़ार बर्ड स्पाइक,दिल्ली मेट्रो की नहीं थमेगी रफ्तार

दिल्ली मेट्रो रेल निगम द्वारा संचालित मेट्रो लाइनों पर ओवर हेड इक्विपमेंट टूटने की घटनाएं रोकने के लिए करीब चार साल पहले दिल्ली मेट्रो रेल निगम (डीएमआरसी) ने पहल की. इसके तहत ओएचई से जुड़े पुराने उपकरणों को बदलने, कुछ अत्याधुनिक उपकरण और बर्ड स्पाइक डिस्क लगाने की पहल की गई.
पांच हजार जगहों पर करीब 10 हजार बर्ड स्पाइक डिस्क लगाए जा चुके हैं, ताकि चिड़िया के टकराने से ओएचई नहीं टूटने पाए. बावजूद इसके ओएचई टूटने से मेट्रो का परिचालन प्रभावित होने की घटनाएं रोकने के डीएमआरसी के प्रयास पूरी तरह सफल नहीं हो रहे हैं. दरअसल, पुराने मेट्रो कारिडार के ओएचई में पहले कापर स्प्लिट पिन लगाए गए थे. जल्द गर्म हो जाने के कारण कापर के टूटने की आशंका रहती है.
ऐसे में डीएमआरसी ने पुराने मेट्रो कारिडोर के ओएचई से कापर स्प्लिट पिन बदलकर उससे ज्यादा मजबूत स्टेनलेस स्टील के स्प्लिट पिन लगाने की योजना बनाई. सितंबर 2018 में डीएमआरसी ने इसके लिए पहल की. इसके अलावा बर्ड स्पाइक डिस्क, कैटेनरी बाईपास जम्पर इत्यादि लगाने की पहल की गई.