दिल्ली में कोरोना के नए 1060 मामले दर्ज, पॉजिटिविटी रेट बढ़कर 10 प्रतिशत के पार

1 min read
राजधानी दिल्ली में सोमवार को कोविड-19 टेस्ट पॉजिटिविटी रेट बढ़कर 10 प्रतिशत से ज्यादा हो गया. गौर करने वाली बात यह है कि इससे पहले 24 जनवरी को संक्रमण की दर 10 से ज्यादा 11.8% दर्ज की गई थी. दिल्ली में बीते 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के 1,060 नए मामले सामने आए.

देश में कोरोना संक्रमितों की संख्या में उतार-चढ़ाव का दौर जारी है. स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी मंगलवार के आंकड़ों के अनुसार बीते 24 घंटों में कोरोना के 9,923 नए मामले सामने आए हैं. इस दौरान 17 मरीजों की जान चली गई. बता दें कल 18 मरीजों की मौत हुई थी. हालांकि, बीते 24 घंटों में 7,293 लोग डिस्चार्ज भी हुए. देश में सक्रिय मरीजों की संख्या 79,313 हो गई है जो कि कल की तुलना में 2613 अधिक है. महामारी की शुरुआत से लेकर अब तक कुल 5,24,890 लोगों की मौत हुई है.

दिल्ली में कोरोना हुआ खतरनाक
जब से लोगों ने कोरोना को हल्के में लेना शुरू किया है, संक्रमण की रफ्तार बढ़ने लगी है. राजधानी दिल्ली में सोमवार को कोविड-19 टेस्ट पॉजिटिविटी रेट बढ़कर 10 प्रतिशत से ज्यादा हो गया. गौर करने वाली बात यह है कि इससे पहले 24 जनवरी को संक्रमण की दर 10 से ज्यादा 11.8% दर्ज की गई थी. दिल्ली में बीते 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के 1,060 नए मामले सामने आए. दिल्ली में कोविड से सोमवार को 6 मरीजों की मौत हो गई जो चार महीने में सबसे ज्यादा आंकड़ा है. पिछले सात दिनों में दिल्ली में 18 मौतें हुई हैं, जबकि इससे एक हफ्ते पहले राजधानी में 10 लोगों की जान गई थी.

97 प्रतिशत बेड खाली
दिल्ली में कोविड-19 मरीजों के लिए रिजर्व किए गए अस्पतालों के करीब 97.5 प्रतिशत बेड सोमवार को खाली थे. दिल्ली सरकार के स्वास्थ्य विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों का कहना है कि लोगों को घबराने की जरूरत नहीं है जब तक कि यही ट्रेंड अगले कुछ दिन भी दिखाई दे.

बस एक राहत लेकिन…
हालांकि, राहत की बात यही कही जा सकती है कि अस्पताल में भर्ती करने की नौबत कम आ रही है. सोमवार को रिजर्व केंद्रों पर ज्यादातर बेड खाली थे. इससे एक बात फिर साफ हो जाती है कि इस समय जो संक्रमण हो रहा है उससे लक्षण गंभीर नहीं दिख रहे. इस समय कोरोना वायरस का ओमीक्रोन वेरिएंट दिल्ली में हावी है.

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता गुलाम नबी आजाद कोरोना संक्रमित
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता गुलाम नबी आजाद ने मंगलवार को बताया कि वे कोरोना संक्रमित हो गए हैं.डॉक्टर ने उन्हें आइसोलेट होने की सलाह दी है. साथ ही उन्होंने उन लोगों को कोरोना जांच करवाने की अपील की जो कि पहले उनके संपर्क में थे.


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

© 2023 Rashtriya Hindi News. All Right Reserved.