दिल्ली मेट्रो ब्लू लाइन: युमना बैंक और इंद्रप्रस्थ स्टेशन के बीच क्षतिग्रस्त हुआ ओवरहेड वायर, ओफिस जाने वालो की बढ़ीं मुश्किलें
1 min read
दिल्ली मेट्रो की ब्लू लाइन सर्विस पर आज फिर तकनीकी दिक्कत के कारण से लोग काफी प्रभावित होते दिखे. ब्लू लाइन में सवार लोगो का इस तकनीकी कमी से ऑफिस पहुंचने में काफी परेशानी हुई. आज भी नोएडा इलेक्ट्रॉनिक सिटी मेट्रो तकनीकी दिक्क्त की वजह से 44 मिनट के बाद स्टेशन पर पहुंची. आपको बता दें कि कुछ दिनों से इस लाइन की सर्विस काफी देरी से ही चल रही है. सोमवार को भी इस लाइन पर सेवाएं ढाई घंटे से ज्यादा देर तक प्रभावित रही थी.
आज भी दिल्ली मेट्रो की ब्लू लाइन सर्विस पिछले एक घंटे से ज्यादा वक्त से प्रभावित हुई. बतया जा रहा है कि यमुना बैंक और इंद्रप्रस्थ के बीच ओवरहेड वायर टूटने के कारण सेवाओं में देरी हो गई है. ऑफिस जाने वाले लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. सोशल मीडिया पर यात्री डीएमआरसी पर गुस्सा निकाल रहे हैं. तार टूटने के कारण द्वारका सेक्टर 21 से नोएडा इलेक्ट्रॉनिक्स सिटी और वैशाली के बीच मेट्रो सेवा देरी से चल रही है. हालांकि, अन्य लाइन पर मेट्रो सेवा सामान्य है. गौरतलब है कि कुछ दिन पहले भी मेट्रो की ब्लू लाइन सर्विस प्रभावित हुई थी. सोमवार को तकनीकी खराबी के कारण सेवाएं ढाई घंटे तक प्रभावित रही थी. ब्लू लाइन दिल्ली में द्वारका सेक्टर-21 और उत्तर प्रदेश में नोएडा इलेक्ट्रॉनिक सिटी तथा गाजियाबाद में वैशाली को जोड़ती है.
डीएमआरसी ने ट्वीट कर लोगो को दिया अपडेट
डीएमआरसी ने ब्लू लाइन सेवा में देरी पर ट्वीट कर लोगो अपडेट दिया. डीएमआरसी ने कहा कि युमना बैंक और इंद्रप्रस्थ लाइन के बीच ओवरहेड वायर क्षतिग्रस्त हो गया है. इसे युद्धस्तर पर ठीक किया जा रहा है. जैसे ही ओवरहेड वायर ठीक होगा इसकी जानकारी तुरंत दी जाएगी. असुविधा के लिए खेद है.

स्टेशन पर यात्रियों की भारी भीड़
ब्लू लाइन सर्विस में देरी के कारण कई स्टेशनों पर यात्रियों की भारी भीड़ देखने को मिल रही है. स्टेशन में एंट्री के लिए लंबी-लंबी कतार दिख रही है. गौरतलब है कि पिछले कुछ समय से ब्लू लाइन सर्विस पर लगातार मेट्रो में खराबी आ रही है. सोशल मीडिया पर लोग डीएमआरसी पर गुस्सा निकाल रहे हैं. ऑफिस आने वाले यात्रियों को ऑफिस पहुंचने में भी परेशानी हो रही है.
डीएमआरसी पर फूटा लोगो का गुस्सा
दिल्ली मेट्रो की ब्लू लाइन प्रभावित होने की वजह से लोगों का गुस्सा फूटा. ट्विटर पर यात्रियों ने जमकर डीएमआरसी पर भड़ास निकाली. एक यूजर ने लिखा कि डीएमआरसी सो रहा है और ब्लू लाइन पर मेट्रो चींटी की तरह चल रही है. वहीं, एक अन्य यूजर ने कहा कि दिल्ली मेट्रो को बैलगाड़ी बना दिया है.
ऑफिस जा रहे यात्रिओं को हुई परेशानी
सुबह सुबह ऑफिस निकलने वाले लोगो को ब्लू लाइन मेट्रो की ट्रेनों में देरी से काफी परेशानी का सामना करना पड़ा है. गत सोमवार को भी इस लाइन की सेवाएं प्रभावित हुई थी और लोगों को अपने गंतव्य तक पहुंचने में घंटो का वक्त लगा था. सोशल मीडिया पर भी लोग आज सेवाएं के देरी से चलने की जानकारी देते हुए दूसरा रूट लेने को कह रहे हैं. सचिन वार्ष्णेय नामक एक यूजर ने ट्वीट किया है कि तकनीकी कारणों से ब्लू लाइन सर्विस देरी से चल रही है. ऑफिस जाने के लिए वैकल्पिक रास्तों का प्रयोग करें.