केंद्र की मंजूरी पर बागेश्वर धाम सरकार के धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री मिली Y कैटेगरी की सिक्योरिटी

1 min read
Dhirendra Shastri got Y category security

मशहूर कथावाचक बागेश्वर धाम सरकार धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री की सुरक्षा बढ़ा दी गई है। उन्हें वाई कैटेगरी की सुरक्षा दी गई है। केंद्र सरकार की तरफ से इसे मंजूरी मिल गई है। कुछ समय पहले धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री को जान से मारने की भी धमकी मिली थी। वाई सिक्योरिटी में एक या दो कमांडो होते हैं। पुलिसकर्मियों सहित इस सुरक्षा घेरे में आठ जवान शामिल होते हैं। साथ ही जानकारी के लिए आपको बता दे कि बता दें कि बागेश्वर धाम सरकार के पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री को कुछ महीने पहले परिवार समेत जान से मारने की धमकी मिली थी।

एक अमर सिंह नाम के शख्स ने धीरेंद्र शास्त्री के चाचा के बेटे को धमकी भरा फोन किया था. कॉलर ने कहा था, “धीरेंद्र शास्त्री की परिवार सहित तेरहवीं की तैयारी कर लो। इस फोन के बाद पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर ली। वही इसके अलावा हाल ही में समाजवादी पार्टी के महासचिव स्वामी प्रसाद मौर्य ने बागेश्वर बाबा को आतंकवादी तक कह दिया। सपा नेता स्वामी प्रसाद मौर्य ने कहा, “मक्खी, मच्छरों के भिनभिनाने से बादलों की आवाज नहीं निकल सकती है। कारखानों में चींटी की आवाज बाबा जैसे एक नहीं हजारों लोग हैं जो ऐसे बोलेंगे तो देश की जनता इसका संज्ञान नहीं लेगी। देश संविधान से चलेगा किसी बाबा के बयान से नहीं चलेगा। इसके साथ ही सपा नेता ने कहा कि जितने साधू-संत के भेष में हैं सारे आंतकवादी हैं।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

© 2023 Rashtriya Hindi News. All Right Reserved.