दिल्ली LG ने खत लिख दी नसीहत तो CM केजरीवाल ने ऐसे दिया जवाब..
1 min read
देश की राजधानी दिल्ली में आम आदमी पार्टी और एलजी के बीच तकरार बढ़ती ही जा रही है. दिल्ली के उपराज्यपाल विनय कुमार सक्सेना ने मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को एक और पत्र लिखा है और कहा है कि मंत्रियों और नेताओं के भ्रामक, अनर्गल और तथ्यहीन बयानों का संज्ञान लें. हालांकि, इस लेटर पर अब अरविंद केजरीवाल की भी प्रतिक्रिया आ गई है. एलजी सक्सेना द्वारा भेजे गए पत्र के जवाब में मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट कर लिखा है कि आज एक और लव लेटर आया है.
एलजी के लेटर के जवाब में अरविंद केजरीवाल ने एक और ट्वीट कर कहा, ‘भारतीय जनता पार्टी एलजी के जरिए दिल्ली के लोगों की जिंदगी तबाह करने पर तुली है. रोज ये लोग किसी न किसी बात को लेकर बखेड़ा कर देते हैं. मैं दिल्लीवासियों को भरोसा दिलाता हूं- जब तक आपका ये बेटा जिंदा है, चिंता मत करना. आपका बाल भी बांका नहीं करने दूंगा.’
दरअसल, एलजी विनय कुमार सक्सेना लेटेस्ट लेटर में लिखा है कि मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल अपने मंत्रियों और नेताओं के भ्रामक, अनर्गल और तथ्यहीन बयानों का संज्ञान लें. उपराज्यपाल ने खेद व्यक्त करते हुए लिखा है कि वे अपने कर्तव्यों का पालन करते हुए दिल्ली की जनता से जुड़े तमाम मुद्दों को उठा रहे हैं मगर दिल्ली सरकार के मंत्री और आम आदमी पार्टी के नेता अनर्गल बयानबाजी करके लोगों को गुमराह करने का काम कर रहे हैं और जिम्मेदारियों से भाग रहे हैं.
एलजी ने बीते महीनों में दिल्ली सरकार और मुख्यमंत्री को लिखे पत्रों को याद कराते हुए लिखा है कि उन्होंने अनेक बार दिल्ली के लोगों से जुड़े मुद्दों को उठाया लेकिन उन्हें संतोषजनक जवाब प्राप्त नहीं हुआ.
गौरतलब है कि बीते दिनों उपराज्यपाल द्वारा अरविंद केजरीवाल और दिल्ली सरकार को लिखे पत्रों को मुख्यमंत्री केजरीवाल ने ट्वीट कर ‘प्रेम पत्र‘ बताया था. इस पर उप राज्यपाल ने टिप्पणी करते हुए लिखा है कि वे दिल्ली के अभिभावक के रूप में ‘कर्तव्य पत्र’ भेज रहे हैं, जिन्हें मुख्यमंत्री केजरीवाल ‘प्रेम पत्र’ की संज्ञा दे रहे हैं. मुझे उम्मीद है कि मेरे द्वारा दिए गए सुझावों को आत्मसात कर उनका पालन करेंगे.