दरभंगा हवाई अड्डे को आज हुआ एक वर्ष पूरा, सांसद ने जताई खुशी


दरभंगा हवाई अड्डा ने कल अपनी सालगिरह मनाई. कल ही के दिन आठ नवंबर 2020 को दरभंगा हवाई अड्डा से उड़ान सेवा के तहत नागरिक विमान सेवा आम लोगो के लिए सुरु कि गयी था । एक वर्ष बीतने के बाद कल  दरभंगा के सांसद गोपाल जी ठाकुर ने दरभंगा हवाई अड्डा पहुच कर हवाई अड्डे की  सालगिरह मनाई. इस अवसर पर उन्होंने एयरपोर्ट अथॉरिटी के साथ केक काटे और सभी ने अपनी खुशी का इज़हार किया ।

दरभंगा में एयरपोर्ट देने के लिए प्रधानमंत्री के साथ साथ उड्डयन मंत्री को धन्यवाद दिया साथ ही दरभंगा एयरपोर्ट पर सभी तरह के अत्याधुनिक संसाधन लैस कर इसे अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा बंनाने की बात कही । सांसद ने खुशी जताते हुए कहा कि देश भर में उड़ान योजना के तहत खुले सभी हवाई अड्डे को पीछे छोड़ दरभंगा हवाई अड्डा पहले स्थान पर पहुच गया है । मात्र एक वर्ष में यहाँ से तकरीबन पांच लाख लोगों ने हवाई सेवा का लाभ लिए । इतना ही नही यात्रिओ की संख्या और हवाई जहाज़ की संख्या से तुलनात्मक कर देखे तो कई बड़े हवाई अड्डे को भी दरभंगा पीछे छोड़ दिया है यही कारण है कि अब बिहार सरकार भी इस हवाई अड्डे के विस्तार के लिए न सिर्फ 78 एकड़ जमीन मुफ्त केंद्र सरकार को देने की घोषणा की बल्कि इसके लिए 336 कडोर रुपये भी जमीन अधिग्रहण के लिए मंजूरी दे दी ताकि इसका व्यापक विस्तार हो सके और आम यात्रिओ को भी सभी तरह की सुविधा उपलब्ध हो ।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

© 2023 Rashtriya Hindi News. All Right Reserved.