महंगाई को लेकर कांग्रेस कर रही प्रदेश भर में धरना प्रदर्शन

1 min read

राजस्थान

जोधपुर- महंगाई को लेकर कांग्रेस की ओर से इन दिनों प्रदेश भर में धरने प्रदर्शन किए जा रहे हैं। पार्टी के अग्रिम संगठन और विभागों की ओर से हर दिन अलग-अलग कार्यक्रम हो रहे हैं। इसी के तहत आज इंटक और राजस्थान असंगठित कामगार कांग्रेस की ओर से मेडिकल चोराहे पर महंगाई के विरोध में अभियान चलाया गया।इंटक जिला अध्यक्ष राजेंद्र सिंह ने बताया कि आज कांग्रेस के साथ मिलकर वर्तमान में मोदी सरकार के द्वारा बढ़ती महंगाई को लेकर आज हम लोग प्रदर्शन कर रहे है। जिस तरह से आम आदमी बढ़ती महंगाई से परेशान है जिससे यह साफ़ ज़ाहिर हो रहा है कि ये उद्योगपतियों की सरकार है,जिससे मजदूर वर्ग परेशान हो रखा है आज हस्ताक्षर के माध्यम से मोदी सरकार को जगाने आए हैं इसके बावजूद भी समय रहते मोदी सरकार नहीं जगी तो यह मजदूर वर्ग मजबूर होकर सड़कों पर उतरेगा।

वहीं नगर निगम उत्तर की महापौर कुंती देवड़ा ने बताया कि पेट्रोल डीजल के साथ रसोई गैस में लगातार हो रही बढ़ोतरी को लेकर कांग्रेस इसी तरह विरोध प्रदर्शन करती रहेगी जब तक केंद्र में बैठी सरकार इन पर अंकुश नहीं लगाएगी। इसके बाद कांग्रेस नेता रमेश बोराणा ने बताया कि मोदी सरकार ने पिछले 7 वर्षों के कार्यकाल में जिस तरह से महंगाई आसमान छूने लगी है जो इतिहास में कभी भी इस तरह देखने को नहीं मिला । एक तरफ कोरोना की मार से आम आदमी त्राहि-त्राहि कर रहा है दूसरी तरफ महंगाई की मार, जिसको लेकर पूरे देश में कॉन्ग्रेस महंगाई को लेकर जनता की आवाज को मुखर कर रही है इसी तरह जब तक भारत सरकार द्वारा महंगाई पर नियंत्रण नहीं किया जाएगा तो कांग्रेस विरोध प्रदर्शन कर जनता की आवाज को उठाती रहेगी।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed