जम्मू कश्मीर में कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा की शुरुआत….

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने दिग्विजय सिंह के पुलवामा हमले और सर्जिकल स्ट्राइक पर दिए बयान से किनारा कर लिया है. राहुल गांधी ने कहा, जो दिग्विजय सिंह ने कहा उससे वे सहमत नहीं है. राहुल गांधी ने कहा कि मुझे आर्मी पर पूरा भरोसा है.

राहुल गांधी ने कहा देश की आर्मी जो भी ऑपरेशन करे, उसका सबूत देने की जरूरत नहीं है. इतना ही नहीं राहुल ने इस दौरान गुलाम नबी आजाद से भी माफी मांगी. साथ ही कहा, अगर मैंने कभी गुलाम नबी आजाद और चौधरी लाल सिंह को दुख पहुंचाया हो, तो मैं उनसे माफी मांगता हूं। राहुल गांधी के नेतृत्व में भारत जोड़ो यात्रा इन दिनों जम्मू कश्मीर में है. राहुल गांधी ने जम्मू में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस कर तमाम मुद्दों पर अपनी बात रखी इस दौरान राहुल गांधी से दिग्विजय सिंह के बयान को लेकर जब सवाल पूछा गया तो उन्होंने कहा कि यह दिग्विजय सिंह का निजी बयान है. मैं उनके बयान से सहमत नहीं हूं. मुझे देश की आर्मी पर पूरा भरोसा है.

जम्मू में मंगलवार को कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा की शुरुआत नगरोटा से हुई। यहां से करीब पांच किलोमीटर तक पदयात्रा करते हुए आगे बढ़ी। इसके बाद यात्रा गाड़ियों में सवार होकर झज्जर कोटली पहुंची। थोड़ी ही देर में यहां राहुल गांधी प्रेसवार्ता कर रहे हैं। आज दोपहर का खाना यहीं प्रस्तावित है। इसके बाद रैंबल उधमपुर से पैदल यात्रा फिर शुरू होगी ।
राहुल गांधी ने कहा, कांग्रेस पार्टी ने देश को आजादी दिलाई है. देश के सारे संस्थान बनाए कांग्रेस की विचारधारा से देश बना है. जब हम अंग्रेजों से लड़ रहे थे, तब बीजेपी और आरएसएस के लोग अंग्रेजों के साथ खड़े थे।