कांग्रेस और आम आदमी पार्टी ने दिल्ली में बने नए संसद भवन के उद्घाटन समारोह कार्यक्रम का किया बायकॉट

1 min read
Congress and AAP boycott inauguration new Parliament

कांग्रेस और आम आदमी पार्टी ने दिल्ली में बने नए संसद भवन के उद्घाटन समारोह कार्यक्रम के बायकॉट का ऐलान किया है। अब इन पार्टियों के साथ राष्ट्रीय जनता दल भी आ गई है। आरजेडी की ओर से कहा गया है कि 28 मई को होने वाले उद्घाटन समारोह का बहिष्कार किया जाएगा। उधर, संजय राउत ने भी कहा है कि सभी दलों के साथ हम भी उद्घाटन समारोह का बहिष्कार करेंगे। साथ ही जानकारी के लिए आपको बता दे कि दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल की पार्टी AAP ने नए संसद भवन के उद्घाटन समारोह का बायकॉट करने का फैसला लिया है। पार्टी की ओर से मंगलवार शाम इसका ऐलान किया गया था।

वहीं आरजेडी की ओर से बुधवार को बहिष्कार की बात कही गई है। इसके अलावा DMK सांसद तिरुचि शिवा ने बताया कि DMK नए संसद भवन के उद्घाटन का बहिष्कार करेगी। वही कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने दो दिन पहले 21 मई को पीएम मोदी के हाथों उद्घाटन के फैसले का विरोध किया है। राहुल गांधी ने अपने ट्वीट में लिखा कि नए संसद भवन का उद्घाटन राष्ट्रपतिजी को ही करना चाहिए, प्रधानमंत्री को नहीं। साथ ही केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने कहा कि हमारे इतिहास में कुछ ऐसे मौके आते हैं, जब हम सबको इकट्ठा होकर किसी चीज को मनाना चाहिए। इसी प्रकार नए संसद का उद्घाटन भी एक उत्सव मनाने का मौका है।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed