‘Twitter पर अब कॉमेडी लीगल’, नए बॉस Elon Musk ने किया ऐलान

1 min read
माइक्रोब्लॉगिंग साइट ट्विटर की कमान संभालने के बाद जहां एक ओर अपने एक्शन मोड को लेकर एलन मस्क चर्चा में हैं, तो वहीं उनके नए ट्वीट तेजी से वायरल हो रहे हैं.

माइक्रोब्लॉगिंग साइट ट्विटर की कमान संभालने के बाद जहां एक ओर अपने एक्शन मोड को लेकर एलन मस्क चर्चा में हैं, तो वहीं उनके नए ट्वीट तेजी से वायरल हो रहे हैं. शुक्रवार को उन्होंने पोस्ट किया था कि वास्तव में चिड़िया अब आजाद हो गई. वहीं अब उनका एक और ताजा ट्वीट सुर्खियों में है. मस्क ने ट्वीट कर कहा, ‘अब ट्विटर पर कॉमेडी लीगल है.’

एलन मस्क ने अपने ट्विटर हैंडल पर एक के बाद एक कई ट्वीट किए हैं. लेकिन सबसे ज्यादा चर्चा में उनका जो ट्वीट है उसमें उन्होंने इस सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर कॉमेडी को कानूनी बताया है. उन्होंने लिखा, ‘Comedy is now legal on Twitter.’ इसके साथ ही उन्होंने एक और ट्वीट में कहा ट्विटर व्यापक रूप से विविध दृष्टिकोणों के साथ एक कंटेट मॉडरेशन काउंसिल का गठन करेगा. 

बता दें ट्विटर डील फाइनल होने के बाद दुनिया के सबसे अमीर शख्स एलन मस्क एक्शन मोड में आ गए. उन्होंने कंपनी में ऑपरेशन क्लीन शुरू करते हुए सबसे पहले सीईओ पराग अग्रवाल समेत तीन शीर्ष अधिकारियों का पत्ता साफ कर दिया. यही नहीं माइक्रोब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म की कमान अपने हाथों में लेते हुए खुद को ट्विटर का अंतरिम सीईओ नियुक्त कर दिया.

 पराग अग्रवाल के साथ ही एलन मस्क ने ट्विटर के सीएफओ नेड सेगल और लीगल पॉलिसी, ट्रस्‍ट और सेफ्टी विभाग की हेड विजया गड्डे को भी टर्मिनेट कर दिया था. इसके साथ ही शुक्रवार से सोशल मीडिया कंपनी के शेयरों की ट्रेडिंग भी सस्पेंड कर दी गई. गौरतलब है कि डेलावेयर कोर्ट के आदेश के मुताबिक, मस्क ने मौजूदा शर्तों के आधार पर इस डील को फाइनल कर कंपनी की कमान अपने हाथ में ले ली है.  


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

© 2023 Rashtriya Hindi News. All Right Reserved. | Newsphere by AF themes.