अतीक-अशरफ हत्याकांड के बाद पहली बार प्रयागराज पहुंचे CM योगी

1 min read
CM Yogi reached Prayagraj

प्रयागराज में माफिया अतीक अहमद और अशरफ हत्याकांड के बाद पहली बार सीएम योगी संगमनगरी पहुंचे। यहां भाजपा के मेयर महापौर पद के प्रत्याशी के समर्थन में उन्होंने रैली को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने तुलसी दास रचित एक पंक्ति का जिक्र करते हुए माफिया पर निशाना साधा। साथ ही जानकारी के लिए आपको बता दे की प्रयागराज के लूकरगंज में निकाय चुनाव के लिए आयोजित रैली को संबोधित किया। उन्होंने भाजपा के महापौर पद के प्रत्याशी गणेश केसरवानी के समर्थन में लोगों से वोट की अपील की।

रैली में भाषण के दौरान उन्होंने माफिया पर निशाना साधा। सीएम योगी ने कहा कि रामचरितमानस में तुलसी दास जी ने एक पंक्ति कही थी। करम-प्रधान बिस्व करि राखा। जो जस करइ सो तस फल चाखा। वही उन्होंने कहा कि मुझे लगता है कि ये पंक्तियां आज भी उतनी ही प्रासंगिक है, जितनी मध्यकाल में थी। जीवन की साश्वतता का संदेश देने वाली ये पंक्तियां हमारी कर्म प्रधान व्यवस्था का मार्ग प्रशस्त करती हुई दिखाई देती है।

साथ ही सीएम योगी ने कहा कि जिस प्रयागराज में दुनिया अपनी आध्यात्मिक पिपासा के लिए आती है, जिस प्रयागराज की धरती ने हजारों वर्षों से मानवता के कल्याण का मार्ग प्रशस्त किया हो। कुंभ हो या माघ मेला, करोड़ों-करोड़ लोग प्रयागराज के संगम में डुबकी लगाकर अपने जीवन और मरण को धन्य करता है।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

© 2023 Rashtriya Hindi News. All Right Reserved.