बिहार में फ्लोर टेस्ट से पहले 24 ठिकानों पर CBI की रेड, रेडार पर RJD के ये 5 नेता, छापेमारी के बीच विधानसभा की कार्यवाही शुरू

1 min read
Bihar Floor Test: बिहार और झारखंड में राष्ट्रीय जनता दल के नेताओं के ठिकाने पर केंद्रीय जांच एजेंसी सीबीआई और ED ने छापेमारी की है. बताया जा रहा हैं कि यह मामला भर्ती घोटाले से जुड़ा हुआ है.

Bihar Floor Test: बिहार और झारखंड में राष्ट्रीय जनता दल के नेताओं के ठिकाने पर केंद्रीय जांच एजेंसी सीबीआई और ED ने छापेमारी की है. बताया जा रहा हैं कि यह मामला भर्ती घोटाले से जुड़ा हुआ है. आरोप है कि लालू यादव के रेल मंत्री रहते जॉब लगवाने के बदले में जमीन और प्लॉट लिए गए थे. इस मामले में लालू यादव, राबड़ी देवी, मीसा यादव, हेमा यादव और कुछ उम्मीदवारों पर केस दर्ज हुआ है. इसके अलावा झारखंड के रांची में अवैध खनन और जबरन वसूली के मामले में छापेमारी हुई है. ये छापे प्रेम प्रकाश से जुड़े ठिकानों पर बताए जा रहे हैं.

बिहार में आज राजद के कई नेताओं के घर छापेमारी हुई है. एक तरफ लालू के करीबी माने जाने वाले RJD एमएलसी सुनील सिंह के पटना स्थित घर पर सीबीआई ने छापा मारा है। साथ ही पास के घरों में भी छापेमारी की गई है। तो वहीं दूसरी तरफ सीबीआई ने RJD के पूर्व एमएलसी सुबोध रॉय के घर पर भी रेड की है. इसके अलावा राज्यसभा सांसद अशफाक करीम के यहां भी छापेमारी हुई है.

बिहार में अलग अलग जहों पर सीबीआई की छापेमारी के बीच विधानसभा की कार्यवाही शुरू हो गई है. नीतीश कुमार की महागठबंधन सरकार को आज सदन में बहुमत साबित करना है. कार्यवाही शुरू होते ही स्पीकर वीके सिन्हा ने कहा कि मैं नियम के तहत कार्य कर रहा हूँ। वहीं फ्लोर पर नीतीश-तेजस्वी सरकार को कोई चुनौती मिलती नजर नहीं आ रहा है. आंकड़ों पर नजर डालें तो महागठबंधन के 164 विधायक हैं. सरकार बनाने के लिए 122 विधायकों की जरुरत है.

विजय सिन्हा ने किया इस्तीफा का ऐलान
वहीं बिहार विधानसभा के स्पीकर विजय सिन्हा ने इस्तीफे का ऐलान कर दिया है. इस्तीफा देने से पहले विनय कुमार सिन्हा ने कहा, ”कुर्सी ‘पंच परमेश्वर’ है। सभापीठ पर संदेह जताकर आप क्या संदेश देना चाहते हैं? लोग निर्णय लेंगे.” उन्होंने कहा कि मैं पहले ही खुद इस्तीफा दे देता लेकिन जिस तरह से मेरे खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव का नोटिस दिया गया वो गलत था.

24 ठीकानों पर रेड जारी
बिहार में छापेमारी की लिस्ट लंबी होती जा रही है. ताजा नाम राबड़ी देवी के निजी सचिव नागमणि यादव और पूर्व विधायक राजद अबू दोजाना का है. सूत्रों के मुताबिक पटना समेत बिहार में कुल 24 ठीकानों पर छापेमारी हो रही है. वहीं एमएलसी सुनील सिंह के घर छापेमारी को लेकर विरोध प्रदर्शन भी शुरू हो गया है.

आरजेडी के कार्यकर्ता और सुनील सिंह के समर्थक उनके घर के बाहर खड़े होकर नारेबाजी कर रहे हैं. सुनील सिंह के छापेमारी को लेकर बिहार बीजेपी अध्यक्ष संजय जायसवाल ने नीतीश कुमार पर निशाना साधा है. संजय जायसवाल ने कहा कि नीतीश कुमार ने खुद बिस्कोमान की शिकायत की थी. बीजेपी किसी को फंसाती नहीं है।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

© 2023 Rashtriya Hindi News. All Right Reserved.