राष्ट्रीय जनता दल के नेता किरण देवी और अरुण यादव से जुड़े नौ ठिकानों पर CBI की छापेमारी, दोनों हैं लालू के करीबी

1 min read
CBI raids nine locations linked to Rashtriya Janata Dal

बिहार के पटना और आरा में केंद्रीय जांच ब्यूरो CBI ने मंगलवार को राष्ट्रीय जनता दल (राजद) नेता किरण देवी और अरुण यादव से जुड़े नौ ठिकानों पर छापेमारी की। सीबीआई की ओर से की गई यह कार्रवाई जमीन के बदले नौकरी मामले में हुई है। वही जानकारी के मुताबिक सीबीआई ने नोएडा, दिल्ली और गुरुग्राम में प्रेम चंद गुप्ता नाम के एक शख्स से जुड़े ठिकानों पर भी छापेमारी की कार्रवाई की है। बता दें कि सीबीआई इस मामले में बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव और उनके परिवार के कई सदस्यों से पूछताछ कर रही है।

साथ ही जानकारी के लिए आपको बता दे की सीबीआई ने आरोप लगाया है कि लालू प्रसाद यादव के रेल मंत्री कार्यकाल के दौरान पटना के 12 लोगों को रेलवे में ग्रुप डी के पदों पर नियुक्त किया गया था। अधिकारियों ने आरोप लगाया है कि इन नियुक्तियों के एवज में उनके परिवार को शहर में और अन्य जगहों पर 7 प्लॉट दिए गए थे। प्लॉट उन 12 लोगों के परिवारों के थे। साथ ही यह मामला आईआरसीटीसी से जुड़ा हुआ है। लालू यादव परिवार और उसके सहयोगियों को सस्ते दामों पर गिफ्ट के तौर पर दी गई या बेची गई जमीन के बदले रेलवे में कथित तौर पर नौकरी देने का आरोप है।

सीबीआई ने लालू प्रसाद यादव, उनकी पत्नी व बिहार की पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी समेत 14 लोगों के खिलाफ आपराधिक साजिश और भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत आरोप पत्र दायर किया है।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

© 2023 Rashtriya Hindi News. All Right Reserved.