अवैध मदिरा के निर्माण, बिक्री, अवैध अल्कोहल के परिवहन पर अंकुश लगाने को लेकर चला अभियान, दस अभियोग दर्ज

1 min read

आबकारी आयुक्त उप्र के आदेश, डीएम महेंद्र बहादुर सिंह, एसपी संजीव सुमन पुलिस के दिशा निर्देश एवं डीईओ कुलदीप दिनकर के नेतृत्व में अवैध मदिरा के निर्माण, बिक्री व अवैध अल्कोहल के परिवहन पर अंकुश लगाये जाने के लिए प्रशासन, पुलिस, आबकारी विभाग की संयुक्त टीम ने प्रवर्तन अभियान चलाया।

डीईओ कुलदीप दिनकर ने बताया कि गुरुवार को दबिश के दौरान जनपद में कुल 10 अभियोगो को पंजीकृत किया। 250 लीटर अवैध कच्ची शराब व 2700 किग्रा लहन बरामद की।सभी आबकारी निरीक्षकों ने लगातार अपने-अपने क्षेत्रो में कार्य कर रहे है, जिससे किसी प्रकार की अवैध मदिरा की बिक्री न होने पाये।

गुरुवार को जनपद खीरी के आबकारी निरीक्षक अवधेश कुमार क्षेत्र 1 सदर व थाना खीरी एसएचओ प्रमोद मिश्र के साथ मय स्टाफ चहमलपुर उल्ल नदी के किनारे थाना खीरी में दबिश दी, आबकारी निरीक्षक रुद्र कांत मिश्र क्षेत्र 2 मोहम्मदी ने ग्राम गुलौली, बौधनिया थाना मोहम्मदी में दबिश दी, दबिश के दौरान 02 अभियुक्तों को कच्ची शराब सहित गिरफ्तार किया। आबकारी निरीक्षक मनोज कुमार यादव क्षेत्र 3 निघासन ने मय स्टाफ ग्राम मझरा पूरब, बनवीरपुर थाना तिकोनिया में दबिश दी। आबकारी निरीक्षक प्रेम सिंह क्षेत्र 5 गोला ने मय स्टाफ द्वारा ग्राम कल्लूपुर्वा, इटकुटी, कंपाटांडा, पड़रिया तुला, बिजुआ, बस्तौला थाना भीरा में दबिश दी। आबकारी निरीक्षक सुश्री अंशुल चौहान क्षेत्र 7 धौरहरा ने मय स्टाफ व रमियाबेहड़ पुलिस चौकी स्टाफ प्रधान सिपाही महेंद्र सिंह पटेल, सिपाही नरेश गंगवाल, सिपाही आशीष वर्मा, सिपाही सत्यवीर के साथ संयुक्त रूप से ग्राम रमियाबेहड़ नाले के किनारे थाना धौरहरा में दबिश दी।

खीरी में 05 मई तक चलेगा विशेष प्रवर्तन अभियान, डीएम ने तहसीलवार गठित की टीमें
डीईओ कुलदीप दिनकर ने बताया कि अपर आबकारी आयुक्त प्रशासन उप्र द्वारा निर्देश दिए गए कि अवैध मदिरा के निर्माण, बिक्री एवं तस्करी पर अंकुश लगाए जाने हेतु प्रभावी प्रवर्तन कार्यवाही किया जाना आवश्यक है। उपर्युक्त परिस्थितियों के दृष्टिगत विशेष प्रवर्तन अभियान चलाकर अवैध मादक पदार्थों के कारोबार को समूल नष्ट किए जाने के लिए 05 मई तक विशेष अभियान चलाए जाने के निर्देश प्राप्त हुए हैं।

उन्होंने बताया कि डीएम महेंद्र बहादुर सिंह ने विशेष प्रवर्तन अभियान के लिए आबकारी, पुलिस एवं प्रशासन की संयुक्त टीमें तहसीलवार गठित की हैं। उन्होंने इन गठित टीमों में तहसीलों में संबंधित एसडीएम सीओ एवं आबकारी निरीक्षक को शामिल किया गया।

डीएम ने निर्देश दिए कि अभियान के दौरान संदिग्ध वाहनों की सघनता एवं सूक्ष्मता से चेकिंग कराई जाए। राष्ट्रीय राज्यीय राजमार्गों पर स्थित ढाबों जहां अल्कोहल के टैंकर प्रायः रुकते है, की भी सघन एवं आकस्मिक जांच कराई जाए। अवैध मदिरा के कार्य में संलिप्त माफियाओं के विरुद्ध आवश्यकतानुसार गैंगस्टर गुंडा एक्ट के तहत कठोरतम कार्यवाही सुनिश्चित की जाए। आबकारी दुकानों एवं थोक अनुज्ञापन का निरीक्षण चेक लिस्ट के अनुसार किया जाए तथा शराब पर स्थित स्टॉक के बारकोड व क्यूआर कोड की सूचना एवं सतर्कता पूर्वक जांच की जाए। इसके साथ ही जनपदों में ऐसी दुकाने जो अवैध एवं मिलावट अवैध एवं मिलावटी शराब बिकने की संभावना अधिक होती है इसकी रोकथाम के लिए ऐसी दुकानों पर सतर्क दृष्टि एवं निगरानी रखा जाना सुनिश्चित करें तथा रेंडम आधार पर दुकानों की चेकिंग करते हुए मदिरा का नमूना लेकर क्षेत्रीय एवं केंद्रीय प्रयोगशाला में परीक्षण हेतु भेजें।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

© 2023 Rashtriya Hindi News. All Right Reserved.