भाजपा सांसद S.P सिंह बघेल पीड़ित परिवार से मिलने पहुंचे, प्रयागराज
1 min read
उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में राजू पाल हत्याकांड के मुख्य गवाह उमेश पाल की हत्या के बाद तेजी से घटनाक्रम बदल रहे हैं

इस सनसनीखेज वारदात के बाद प्रदेश पुलिस फुल एक्शन में है साथ ही अपको बता दे की इसी बीच उमेश पाल की मां का एक बड़ा बयान सामने आया है
उन्होंने कहा कि हमें मुख्यमंत्री योगी की बात पर भरोसा है सीएम योगी जरूर उन्हें (आरोपियों) को मिट्टी में मिला देंगे जानकारी के मुताबिक उमेश पाल हत्याकांड के बाद आगरा से भाजपा सांसद और केंद्रीय कानून राज्य मंत्री
S.P सिंह बघेल पीड़ित परिवार से मिलने के लिए प्रयागराज पहुंचे

बघेल ने उमेश पाल की मां से मुलाकात की साथ ही उन्होनें आरोपियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई का भी आश्वसन दिया वही इस मुलाकात के बाद केंद्रीय राज्य मंत्री एसपी सिंह बघेल ने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट पर एक वीडियो भी पोस्ट किया
इसमें बघेल ने लिखा कि एक मां के लिए बेटे के जाने का दर्द सिर्फ मां ही समझ सकती है, लेकिन मां को ये भरोसा देना चाहता हूं कि कानून व्यवस्था से छेड़खानी करने वाले अपराधी अंजाम तक पहुंचेंगे। और कड़ी से कड़ी सजा पाएंगे।