बीजेपी को लगा झटका, कुछ को मिला दिवाली से पहले ‘दिवाली गिफ्ट’

1 min read

देश के अलग-अलग राज्यों में लोकसभा और विधासभा केउपचुनाव करवाये गए थे. मंगलवार को देश में लोक सभा की तीन और विधान सभाओं की 29 सीटों पर हुए उपचुनाव के नतीजे घोषित किये गये. दिवाली से पहले आए इन नतीजों में जहां बीजेपी को बडा झटका लगा है. तो वही कुछ पार्टियों को दिवाली से पहले ही ‘दिवाली का गिफ्त’ मिला है. अगर बात करे लोक सभा सीटों की तो इन तीन सीटों के नतीजों में एमपी के खंडवा में बीजेपी ने बाजी मारी है जो सांसद नंदकुमार सिंह चौहान के निधन से खाली हुई थी. इधर, हिमाचल प्रदेश की मंडी लोकसभा सीट जो बीजेपी के सांसद राम स्वरूप शर्मा के निधन से खाली हुई थी वो अब कांग्रेस के खाते में चली गई है, दादरा नगर हवेली की सीट से शिवसेना को दिवाली गिफ्ट मिलता दिख रहा है. हिमाचल प्रदेश के अलावा गैर बीजेपी दलों यानी कि विपक्ष के हौसले और तीन राज्यों में बढ़े हैं. बिहार में भी आरजेडी, जेडीयू से एक सीट झटकने में कामयाब होती दिख रही है. इनमें राजस्थान में कांग्रेस और पश्चिम बंगाल में तो टीएमसी ने एनडीए को खाता नहीं खोलने दिया है.जबकि राजस्थान की दोनों सीटों पर कांग्रेस ने अपना कब्जा कर लिया है और पश्चिम बंगाल की चारों विधान सभा सीटें ममता बनर्जी की तृणमूल कांग्रेस ने जीत ली हैं. आपको बता दे कि मध्य प्रदेश, हिमाचल प्रदेश और दादरा नगर हवेली में एक-एक लोक सभा सीट पर उपचुनाव हुए. जबकि असम की पांच, बंगाल की चार, मध्य प्रदेश, मेघालय और हिमाचल की तीन-तीन, राजस्थान, बिहार और कर्नाटक की दो-दो, आंध्र प्रदेश, हरियाणा, महाराष्ट्र, मिजोरम और तेलंगाना की एक-एक विधान सभा सीटों पर चुनाव करवाये गये थे.


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

© 2023 Rashtriya Hindi News. All Right Reserved. | Newsphere by AF themes.