IPL 2023 में पर्पल कैप की रेस में बड़ा उलटफेर, टॉप 5 में शामिल हुए GT के 2 गेंदबाज
1 min read
आईपीएल 2023 के 54 मैच खेले जा चुके हैं। अब प्लेऑफ की तस्वीर साफ होने लगी है। इस सीजन गुजरात टाइटन्स के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी शानदार फॉर्म में चल रहे हैं। उन्होंने 11 मैचों में 19 विकेट लेकर पर्पल कैप पर कब्जा जमाया हुआ है। इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर उनकी ही टीम के साथ गेंदबाज राशिद खान हैं, जिन्होंने इस सीजन 11 मैचों में 19 विकेट निकाले हैं। साथ ही जानकारी के लिए आपको बता दे की पर्पल कैप की रेस में तीसरे नंबर पर चेन्नई सुपर किंग्स के तेज गेंदबाज तुषार देशपांडे हैं, जिन्होंने इस सीजन खेले गए 11 मैचों में कुल 19 विकेट निकाले हैं। चौथे नंबर पर मुंबई इंडियंस के पीयूष चावला हैं, जिन्होंने 11 मैचों में कुल 17 विकेट चटकाए हैं।
9- मोहम्मद शमी (GT), मैच 11
19- राशिद खान, (GT) मैच 11
19- तुषआर देशपांडे, (CSK) मैच 11
17- पीयूष चावला, (MI) मैच 11
17- वरुण चक्रवर्ती, (KKR) मैच 11
पर्पल कैप आईपीएल में दिया जाने वाला एक अवार्ड है। यह उस गेंदबाज को दिया जाता है, जो इंडियन प्रीमियर लीग के एक सीजन में सबसे अधिक विकेट लेता है। यह ऑरेंज कैप के समान है, जो एक सीजन में सबसे अधिक रन बनाने वाले खिलाड़ी को दिया जाता है। वही IPL 2022 में पर्पल कैप पर भारतीय टीम के स्पिनर युजवेंद्र चहल ने कब्जा किया था। उन्होंने राजस्थान रॉयल्स की तरफ से खेलते हुए 27 विकेट लिए थे।