बृजभूषण शरण सिंह केस में आया बड़ा अपडेट, दिल्ली पुलिस का खुलासा, नाबालिग रेसलर के बालिग होने का दावा

1 min read
Big update in Brijbhushan Sharan Singh case

पहलवान बनाम बृजभूषण शरण सिंह केस में बुधवार को बड़ा अपडेट सामने आया है। दिल्ली पुलिस के सूत्रों ने एएनआई को बताया कि अब तक उन्हें बृजभूषण शरण सिंह की गिरफ्तारी को लेकर पर्याप्त सबूत नहीं मिले हैं। 15 दिनों के भीतर कोर्ट में रिपोर्ट दाखिल कर दी जाएगी। यह चार्जशीट या अंतिम रिपोर्ट हो सकती है। पहलवानों के यौन शोषण के दावे को साबित करने वाला कोई सबूत नहीं मिला है। वही उधर, यौन शोषण का आरोप लगाने वाली नाबालिग पहलवान के बालिग होने का दावा किया जा रहा है। पहलवान रोहतक की रहने वाली है।

उसके चाचा ने दावा किया सरकारी नौकरी का लालच देकर उनकी भतीजी से इस तरह के आरोप लगवाए गए हैं। उन्होंने स्कूल से मिले बर्थ सर्टिफिकेट के आधार पर उसके बालिग होने की पुष्टि की है। दिल्ली पुलिस बृजभूषण पर दर्ज हुए पॉक्सो एक्ट को भी हटा सकती है। साथ ही जानकारी के लिए आपको बता दे कि बृजभूषण शरण सिंह ने बुधवार को यूपी के बाराबंकी में एक रैली को संबोधित करते हुए कहा कि मैंने कहा था कि अगर एक भी आरोप मेरे ऊपर साबित हो जाएगा तो मैं स्वयं फांसी पर लटक जाऊंगा।

आज भी मैं उसी बात पर कायम हूं। 4 महीने हो गए वो मेरी फांसी चाहते हैं, लेकिन सरकार मुझे फांसी नहीं दे रही है तो वो पहलवान अपना मेडल लेकर गंगा में बहाने जा रहे हैं। मुझ पर आरोप लगाने वालों गंगा में मेडल बहाने से बृज भूषण को फांसी नहीं मिलेगी। अगर तुम्हारे पास सबूत है तो न्यायलय को दो और न्यायालय मुझे फांसी देगा तो मुझे वो स्वीकार है।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

© 2023 Rashtriya Hindi News. All Right Reserved.