भारतीय किसान यूनियन के नेता नरेश टिकैत ने मुजफ्फरनगर के सोरम में बुलाई महापंचायत
1 min read
पहलवानों के मुद्दे पर भारतीय किसान यूनियन के नेता और खाप चौधरी नरेश टिकैत ने 1 जून मुजफ्फरनगर के सोरम में महापंचायत बुलाई है। इसमें चार राज्यों के खाप चौधरी पहुंचे हैं। पंचायत में पहलवानों के आंदोलन को लेकर बड़े फैसले लिए जा सकते हैं। टिकैत ने कहा सलाह-मशविरे के बाद ही कोई फैसला होगा। साथ ही जानकारी के लिए आपको बता दे कि बालियान खाप के चौधरी नरेश टिकैत ने कहा, बृजभूषण सिंह का तो जेल जाना बनता है, उसने कई अपराध किए हैं। सरकार उनका साथ दे रही है।
दिल्ली पुलिस ने तो पहलवानों पर भी केस कर रखे हैं. उन्होंने कहा, 5 दिन बाद कुछ भी हो सकता है। हमने कई नेताओं से बात की है। वही इसे इसके पहले मंगलवार 30 मई को गंगा में मेडल प्रवाहित करने जा रहे पहलवानों को रोकने के बाद नरेश टिकैत ने आज 1 जून के दिन पंचायत बुलाने का ऐलान किया था. पंचायत के बारे में एबीपी न्यूज से बात करते हुए नरेश टिकैत ने कहा था, बृजभूषण शरण सिंह भी आएं और अपनी बात रखें। ऐसी कोई बात नहीं कि हम उनकी बात नहीं सुनेंगे।
कोई सत्ताधारी पार्टी से कल आना चाहे तो आ सकता है. बच्चों की भविष्य की बात है। ऐसी कोई बात नहीं कि हम बृजभूषण शरण सिंह की नहीं सुनेंगे। नरेश टिकैत ने कहा था कि पांच दिन का समय खिलाड़ियों ने हमें दिया है। हमने उन्हें नहीं दिया है। अगर पांच दिन में कुछ नहीं हुआ तो वो आत्महत्या जैसा कदम उठा लेंगे, ऐसा पहलवानों ने मुझसे से कहा है। महिला पहलवान तनाव में हैं।