राजस्थान में आरक्षण की मांग को लेकर फिर से आंदोलन शुरू, रातभर से सड़कों पर जमे चार समाजों के लोग; 12 प्रतिशत रिजर्वेशन की डिमांड

1 min read
Demand for 12 percent reservation

राजस्थान में आरक्षण की मांग को लेकर फिर से आंदोलन शुरू। भरतपुर में आगरा-जयपुर नेशनल हाईवे-21 शुक्रवार शाम 7.30 बजे से जाम है। 12 प्रतिशत आरक्षण की मांग को लेकर माली, सैनी, कुशवाह, मौर्य समाज के लोगों ने अरोदा और बेरी गांव के बीच हाईवे को बंद कर दिया। वही रातभर लोग हाईवे पर पत्थर डालकर लाठियां लिए बैठे रहे। इस बीच, संभागीय आयुक्त सांवर मल वर्मा ने शुक्रवार रात 12 बजे से शनिवार रात 12 बजे तक 24 घंटे के लिए इंटरनेट बंद करने के आदेश जारी कर दिए।

आदेश के बाद नदबई, वैर और भुसावर में मोबाइल इंटरनेट सेवाएं बंद हो गई हैं। साथ ही जानकारी के लिए आपको बता दे की प्रदर्शनकारी अरोदा, हंतरा और बेरी गांवों से गुजर रहे हाईवे पर जगह-जगह पत्थर डाल दिए और लाठियां लेकर नारेबाजी करते दिखे। साथ ही जानकारी के अनुसार दिनभर हंगामा चलने के बाद करीब 500 लोग हाईवे पर पत्थर रखकर जाम लगा दिया और वहीं बैठ गए। ये लोग देर रात तक लाठियों के साथ मौजूद रहे और नारेबाजी करते रहे। लोग गिरफ्तार किए गए साथियों को छोड़ने और देवनारायण बोर्ड जैसा बोर्ड गठित करने की भी मांग कर रहे हैं।

वही पुलिस ने भारी वाहनों को उच्चैन तिराहे पर ही रोक दिया। वाहनों को डायवर्ट किया गया। वहीं, डेहरा मोड़ पर जाम के हालात बन गए। आगरा से जयपुर और जयपुर से आगरा जाने वाले वाहन चालकों को दिक्कतों का सामना करना पड़ा। जयपुर जाने वाले वाहन भरतपुर में ही रोक दिए गए।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

© 2023 Rashtriya Hindi News. All Right Reserved. | Newsphere by AF themes.