March 21, 2023

CBI छापों के बाद नीतीश बोले- हम साथ आते हैं तो रेड शुरू हो जाती है ?

1 min read

नौकरी के बदले जमीन केस में (ED) के बाद CBI भी एक्टिव हो गई है।

जांच एजेंसी ने शनिवार को बिहार के डिप्टी CM तेजस्वी यादव को पूछताछ के लिए समन भेजा और आज ऑफिस आने के लिए कहा। साथ ही अपको बता दे की इससे पहले 4 फरवरी को समन भेजा गया था।

वहीं मिली जानकाकरी के अनुसार तेजस्वी यादव की पत्नी की तबीयत खराब होने की वजह से सीबीआई के सामने पेश नहीं होंगे। उन्होंने CBI से थोड़ा वक्त मांगा है। वहीं ईडी रेड के बाद उनकी पत्नी को शुक्रवार को अस्पताल में भर्ती किया गया था।

अपको बता दें की वे गर्भवती हैं। साथ ही 12 घंटे की पूछताछ के बाद ब्लड प्रेशर की वजह से वे बेहोश भी हो गई थीं। वही छापे पर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि हम जब साथ आते हैं तो रेड शुरू हो जाती हैं। 2017 में भी ऐसे ही हुआ था और अब 5 साल बाद भी वही हो रहा है।

वहीं इधर, बीजेपी प्रवक्ता गौरव भाटिया ने शनिवार को दिल्ली में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर नीतीश और लालू पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि लालू परिवार ने नौकरी के बदले जमीन ली है। भ्रष्टाचार के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है तो उससे बचने के लिए विक्टिम कार्ड खेल रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed