March 21, 2023

कैथल में शादी में मारपीट के बाद युवक ने जहर खा कर सुसाइड का किया प्रयास

हरियाणा कैथल में शादी में मारपीट के बाद युवक ने जहर खा कर सुसाइड का प्रयास किया।

परिजनों के अनुसार युवकों मारपीट और जान से मारने की धमकी से वह डरा हआ था। साथ ही अपको बता दे की युवक को इलाज के लिए अस्पताल में दाखिल कराया गया है। इस बीच शादी में हुए युवक पर हमले का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है।

पुलिस ने इस फुटेज के अधार पर 5 के खिलाफ केस दर्ज किया है। वही जानकारी अनुसार कैथल के शास्त्री नगर में रहने वाले युवक अजय ने 22 फरवरी को आत्महत्या करने के इरादे से जहरीला पदार्थ खा लिया। इसके बाद उसकी हालत बिगड़ी तो परिजनों ने उसे अस्पताल में दाखिल कराया।

साथ ही अपको बता दे की सिविल लाइन थाना में दी गई शिकायत में शास्त्री नगर निवासी शीला ने बताया कि 22 फरवरी को उसके पड़ोसी करतार के लड़के का विवाह था। उसका बेटा अजय भी इस विवाह में गया था। वहां शिव कॉलोनी निवासी ओमपाल, सतपाल, भीरा, मोनी सहित अन्य अज्ञात युवक उसके बेटे के साथ गाली गलौज करने लगे। उसके साथ मारपीट की गई।

आरोपियों ने उसके लड़के को जान से मारने की भी धमकी दी। साथ ही उसकी माँ ने कहा की अजय धमकी के बाद से डरा हुआ था। उसने उसी दिन जहरीला पदार्थ खा लिया और आत्महत्या करने की कोशिश की। सिविल लाइन थाना प्रभारी बीरभान ने बताया कि पुलिस ने 5 आरोपी युवकों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। और आगे की जांच कर रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *