कोविड क़ी संभावित तीसरी लहर को देखते हुए प्रशासन सतर्क, जिला कलेक्टर ने अधिकारियो संग कोरोना संक्रमित मरीज़ो के घर का लिया जायज़ा

1 min read

जोधपुर, 21 अगस्त। जोधपुर जिला कोरोना संक्रमण के प्रबंधन एवं कोविड-19 वैक्सीनेशन में प्रदेश स्तर पर कुशल प्रबंधन में अग्रणी रहा है। इसका नतीजा है कि जिला कलेक्टर के निर्देशन में स्वास्थ्य विभाग एवं अन्य विभागों के समन्वय से समय पर आवश्यक प्रबंधन किये जा रहे है। इसी को लेकर शनिवार को जिला कलेक्टर श्री इंद्रजीत सिंह ने कोविड की संभावित तीसरी लहर के बचाव हेतु प्रबंध व शहर में कोरोना संक्रमित मरीजों के घर का भ्रमण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया।

11 अगस्त को दुबई से आये बालेसर निवासी मुकन्सर बैरवा,हाल मुकाम चौपासनी स्थित शिक्षक कॉलोनी, जोधपुर में निवास करते है, जिन्होंने सर्दी-जुकाम की शिकायत होने पर अपने परिजनों संग कोविड जांच करवाई, जिसमे स्वयं सहित परिवार के चार लोग संक्रमित पाए गए। जिला कलेक्टर ने सीएमएचओ डॉ. बलवंत मंडा व अन्य अधिकारियों सहित चौपासनी शिक्षक कॉलोनी निवासी कोरोना संक्रमित मरीजों के घर का भ्रमण कर स्थिति का जायजा लिया। इस दौरान उन्होंने परिजनों से बात कर उनके स्वास्थ्य के बारे में जाना, जिसमे सामने आया कि दुबई आये नागरिक कोविड वैक्सीन की दोनों डोज़ लगा चुके है। उन्होंने संक्रमित परिजनों को कोविड गाइडलाइन का पालन करते हुए होम आइसोलेशन में रहने की हिदायत दी। साथ ही स्वास्थ्य विभाग की टीमों को निर्देशित किया कि संक्रमित परिवार की नियमित मोनिट्रेनिंग करते हुए कॉन्टेक्ट ट्रेसिंग व स्क्रीनिंग आदि कार्य करे।

सीएमएचओ डॉ. बलवंत मंडा ने बताया कि दुबई से आये नागरिक के परिजनो के पॉजिटिव आते ही डिप्टी सीएमएचओ (स्वास्थ्य) डॉ. प्रीतम सिंह सांखला द्वारा आरआरटी टीम से मुकन्सर बैरवा स्थित घर, शिक्षक कॉलोनी स्थित संक्रमित के घर पर स्क्रीनिंग कर उनके स्वास्थ्य की जांच कर उन्हें आवश्यक दवाइयां दी गई। वहीँ कोविड गाइडलाइन के तहत क्लोज कांटेक्ट व्यक्तियों के सैम्पल व आसपास के घरों की स्क्रीनिंग आदि गतिविधियां कर दी गयी। इस दौरान जिला कलेक्टर ने कोविड की संभावित तीसरी लहर की स्थितियों से निपटने के लिए किए जा रहे प्रबन्ध का जायजा लेकर लोगों से मास्क पहनने, भौतिक दूरी बनाए रखने व पात्र लाभार्थियो से कोविड वैक्सीनेशन करवाने पर बल दिया। डॉ. मंडा ने कहा कि स्वास्थ्य विभाग द्वारा आम जन से अपील क़ी जाती है कि त्योंहारो एवं चुनावी मौसम को देखते हुए यदि कोई व्यक्ति बाहर से जोधपुर का भ्रमण करता है तो आवश्यक रूप से अपने परिवार, समाज और शहर की सुरक्षा हेतु अपना कोविड जाँच कराये |


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

© 2023 Rashtriya Hindi News. All Right Reserved. | Newsphere by AF themes.