200 करोड़ के पार पहुंची अदा शर्मा की फिल्म ‘द केरल स्टोरी’

अदा शर्मा स्टारर फिल्म ‘द केरला स्टोरी’ 5 मई को सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है। वही एक तरफ तो ये फिल्म विवादों से घिरी हुई है और दूसरी तरफ इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर गदर मचा रखा है। इस बीच अब फिल्म द केरल स्टोरी की रिलीज के 19वें दिन का कलेक्शन भी आ गया है। चलिए जान लेते हैं कि इस फिल्म ने 19वें दिन कितना कलेक्शन किया है।
साथ ही जानकारी के लिए आपको बता दे कि रिपोर्ट के मुताबिक, फिल्म ‘द केरला स्टोरी’ ने अपनी रिलीज के 19वें दिन महज 4 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है, जो अब तक का इसका सबसे कम कलेक्शन है। इसी के साथ अब इस का कुल कलेक्शन 207.47 करोड़ रुपये हो गया है। वहीं, 23 मई को हिंदी में कुल 13.84 प्रतिशत की ऑक्यूपेंसी थी। ये फिल्म ओपनिंग डे से ही शानदार कारोबार कर रही है और बॉक्स ऑफिस पर अपनी पकड़ बनाए हुए हैं।
वही इसी के साथ अगर इस फिल्म की 18 दिनों की कमाई की बात करें, तो फिल्म ‘द केरला स्टोरी’ ने पहले दिन 8.03 करोड़, दूसरे दिन 11.22 करोड़, तीसरे दिन 16.4 करोड़, चौथे दिन 10.07 करोड़, पांचवे दिन 11.14 करोड़, छठे दिन 12 करोड़ और 7वें दिन 12 करोड़, 8वें दिन 12.50 करोड़ और 9वें दिन 19.50 करोड़, 10वें दिन इस फिल्म ने 23 करोड़ और 11वें दिन 10 करोड़ और 12वें दिन 9.80 करोड़ और 13वें दिन 9 करोड़ 35 लाख रुपयों और 14 दिन फिल्म ने 6.50 करोड़, 15वें दिन 6 करोड़ और 16वें दिन 9 करोड़ और 17वें दिन 12 करोड़ और 18वें दिन 5.50 करोड़ रुपये कमाए हैं।