CRPF कैंप में एक जवान ने AK-47 से की फायरिंग, 4 जवानों की मौत, 3 घायल

1 min read

छत्तीसगढ़ के सुकमा में रविवार देर रात CRPF जवान ने अपने साथियों पर AK-47 से फायरिंग कर दी. घटना में 4 जवानों की मौत हो गई, जबकि 3 घायल हैं. इनमें 2 जवानों की हालत गंभीर बताई जा रही है. उन्हें चॉपर से रायपुर रेफर किया जा रहा है. घटना के बाद आरोपी जवान को हिरासत में ले लिया गया है. अभी तक फायरिंग का सही कारण सामने नहीं आ सका है. जानकारी के मुताबिक, घटना कोंटा विकासखंड के ग्राम लिंगनपल्ली स्थित 217 बटालियन कैंप की है. दरअसल, रात करीब 3.15 बजे CRPF जवान रितेश रंजन ने अपने साथियों पर फायरिंग कर दी. गोली लगने से 2 जवानों की मौके पर ही मौत हो गई. इसी कैंप में 85वीं बटालियन के जवानों का भी कैंप है. देर रात गोली चलने से हड़कंप मच गया. अन्य जवान दौड़ कर मौके पर पहुंचे. इसके बाद अफसरों को जानकारी दी गई. घायल 5 जवानों को कैंप से करीब 11 किमी दूर तेलंगाना स्थित भद्राचलम के अस्पताल ले जाया गया. वहां पर इलाज के दौरान 3 जवानों ने दम तोड़ दिया, जबकि 2 अन्य की हालत गंभीर देख उन्हें चॉपर से रायपुर रेफर किया जा रहा है. बताया जा रहा है कि आपसी रंजिश या मानसिक संतुलन बिगड़ने के कारण आरोपी जवान ने फायरिंग की. एक दिन पहले भी उसका अपने साथी जवानों से विवाद हुआ था.


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

© 2023 Rashtriya Hindi News. All Right Reserved.