यस बैंक को बोर्ड ने दी 10000 करोड़ रुपए जुटाने कि मंजूरी,

1 min read

यस बैंक को बोर्ड से 10000 करोड़ रुपये जुटाने कि मंजूरी मिल गई है लेकिन शेयरधारकों की तरफ 10000 करोड़ रुपए जुटाने की योजना को फिलहाल मंजूरी नहीं मिली है. इसकी जानकारी बैंक ने एक रेगुलेटरी फाइलिंग में दी. इससे पहले भी यस बैंक के बोर्ड ने इसी साल जून 2021 में बैंक को इतनी रकम सिक्योरिटीज जारी करके 10000 करोड़ रुपए कि रकम जुटाने की मंजूरी दी थी, आपको बता दें कि कुछ समय से डिश टिवी और यस बैंक के बीच विवाद चल रहा था. ये विवाद डिश टीवी की 25.6 फीसदी शेयरहोल्डिंग को लेकर चल रहा था जो कि अभी यस बैक के पास है. फिलहाल बैंक ने इस योजना कि अभी तक विस्तार से जानकारी नहीं दी है लेकिन बैंक ने कहा कि बोर्ड ऑफ डारेक्टर्स कि तरफ से एक बैठक कि गई थी जिसमें फंड को जुटाने के प्रस्ताव पर गौर करते हुए इस योजना को मंजूरी दे दी गई है. इस योजना के तहत इक्वि़टी शेयर, डिपॉजिटरी रिसीट, कन्वर्टिबल बॉन्ड, डिबेंचर, वारंट या इक्वि़टी से जुडी कोई अन्य सिक्योरिटी के इश्यू से यह फंड जुटाया जायेगा. तो वहीं निजी क्षेत्र के लेंडर ने रेगुलेटरी फाइलिंग में कहा था कि इशके अनुसार, यस बेक अपने शयरधारकों से मंजूरी मांगेगा, जिसके बाद वर्तमान में शेयरधारक मंजूरी पर एक्सटेशन कि मांग की जायेगी जो कि 28 फरवरी 2022 को समाप्त होने वाली है.

बैंक ने कहा कि शेयरधारकों से जो मंजूरी पहले मिली है, वह 28 फरवरी 2022 तक के लिए है. अब इस समयसीमा को बढ़ाने के लिए फिर से शेयरधारकों की मंजूरी लेनी हो से शेयरधारकों की मंजूरी लेनी होगी. इसके बाद ही फंड जुटाने की योजना (Fund Raising Plan) को अमलीजामा पहनाया जा सकेगा

इस बीच डिश टीवी (Dish TV) के साथ बैंक का जारी विवाद अब अदालत में पहुंच चुका है. यह विवाद डिश टीवी की उस 25.6 फीसदी शेयरहोल्डिंग को लेकर है, जो अभी यस बैंक के पास है. यस बैंक ने इन शेयरों को लोन रिकवरी के बदले अपने खाते में रखा है. दूसरी ओर डिश टीवी के प्रमोटर्स का कहना है कि यस बैंक के डीम… डीमैट अकाउंट (Demat Account) में रखे गए इन 44 करोड़ शेयरों के वास्तविक मालिक वे ही हैं.


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

© 2023 Rashtriya Hindi News. All Right Reserved. | Newsphere by AF themes.