महोबा में बुजुर्ग महिला से अस्पताल में रिश्वत खोरी, खून के बदले चढ़या ग्लूकोज


उत्तर प्रदेश के डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक लगातार अस्पतालों में पहुंचकर औचक निरीक्षण कर रहे हैं. लेकिन इसके बावजूद अस्पतालों में कोई सुधार नहीं देखने को मिल रहा है.

ऐसा ही मामला सामने प्रदेश के महोबा जिले से सामने आया है. जहां शहर के जिला अस्पताल में एक बुजुर्ग महिला अपने बीमार बेटे का इलाज कराने पहुंची थी. यहां डॉक्टरों ने उसे ब्लड चढ़ाने के लिए बोला. मां के पास पर्याप्त पैसे ने होने की वजह से उसने कानों की सोने की बाली और अंगूठी को बेच दिया. महिला का आरोप है कि विधवा महिला ने अपने जेवर बेचकर पैसों की व्यवस्था की और खून के इंतजाम के लिए पांच हजार रुपए की रिश्वत अस्पताल की महिला स्वास्थ्यकर्मी राजकुमारी को दी. लेकिन स्वास्थ्यकर्मियों ने शर्मनाक हरकत करते हुए मरीज को ब्लड चढ़ाने के नाम पर ग्लूकोज में लाल रंग का इंजेक्शन मिलाकर चढ़ा दिया.

इस मामले को लेकर सपा कार्यकर्ताओं ने अस्पताल में जमकर हंगामा किया. और आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की. बुजर्ग महिला के बेटे की हालत बिगड़ने और मामले को तूल पकड़ता देख जिला अस्पताल प्रशासन ने बीमार मरीज को रेफर कर दिया. वहीं मामला सुर्खियों में आने के बाद सीएमएस ने जांच के आदेश जारी कर दिए है.


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

© 2023 Rashtriya Hindi News. All Right Reserved. | Newsphere by AF themes.